सासद अफजाल के करीबी ने सपा के जिला सचिव के चाल व चरित्र पर उठाया सवाल फोटो भी वायरल की
स्टार न्यूज टेलिविज़न
ब्यूरो रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी गाजीपुर के कद्दावर नेता अपने आप को कहने कट्टर समाजवादी कहने वाले और समाजवादी पार्टी के जिला सचिव परमश्रद्धेय श्री राजेश यादव जी आज मेघबरन स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आवागमन की तैयारी में पूर्व सांसद श्री राधे मोहन जी के साथ में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देते हुए।
यह आरोप लगाते हुए सासद अफजाल अंसारी के करीबी व प्रधान संघ के नेता रामयश यादव ने लगाया है और फोटो के साथ सोशल मीडिया व समाजवादी पार्टी के गुर्प मे शेयर भी किया है।
उन्होने वायरल मे लिखा है कि ऐसे नेताओं को पार्टी चिंहित करें जिनके चाल और चरित्र दोनों दागदार हो और पार्टी में चापलूसी करते हुए पद पर बने रहते हुए समाजवादी पार्टी के कर्मठ एवं जूझारू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बड़े नेताओं के सामने बुराई करते हैं संज्ञान ले जिलाध्यक्ष जी।।जय समाजवाद।