पाकिस्तान के खिलाफ नेशनल अकाली दल करेगा प्रदर्शन
सुषमा रानी
आंतकवादी घटनाएं रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठाए – पम्मा
आंतकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के वाहन पर हमला कर पांच जवानों को शहीद कर दिया इसको लेकर देशभर में काफी रोष है। नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की है। पम्मा ने कहा पाकिस्तान फिर से जम्मू कश्मीर व पंजाब का माहौल खराब करके देश का माहौल खराब करना चाहता है। जिस प्रकार लगातार आतंकवादी हमारे फौजियों पर हमला कर रहे हैं उसके खिलाफ सरकार को सख्त एक्शन लेना पड़ेगा। जिस प्रकार पहले भी एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। ऐसी कार्रवाई की जरूरत है नहीं तो फिर से आंतकवादी अपना पैर जमाने में सफल हो जाएंगे।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा नेशनल अकाली दल जल्द ही पाकिस्तान दूतावास पर प्रदर्शन करेगा। क्योंकि पाकिस्तान एक तरफ तो जम्मू कश्मीर में आतंकवादी के जरिए फौजियों पर हमले कर रहा है और दूसरी तरफ पंजाब में ड्रग्स व हथियार भेज कर वहां पर युवकों को गलत रहा पर धकेल रहे जिससे वहां की अमन शांति खराब कर सके।