सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻महाराष्ट्र में सभी पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी , मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच में सीटें शेयर होनी हैं.
✍🏻पीएम नरेंद्र मोदी मार्च में कश्मीर का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा वह विभिन्न विकास परियोजनाओं को भी लॉन्च कर सकते हैं. पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने उम्मीद जताई कि वह जम्मू की तरह कश्मीर को भी कुछ देकर जाएंगे.
✍🏻कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी है।
✍🏻बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा के भीतर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के आरोप में राज्य के हावेरी जिले के एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
✍🏻रतलाम. रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार मुश्किल में फंस गए हैं. पुलिस अवैध वसूली के मामले में उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वसूली और अड़ीबाजी की बातचीत सुनाई दे रही है.
✍🏻राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में तीन दिन पहले घर के बाहर से लापता हुए 8 साल के एक बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। बच्चे का शव गुरुवार को झाड़ियों से बरामद किया गया।
✍🏻जम्मू, । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में कम तीव्रता वाले विस्फोट में दो किशोरियां घायल हो गईं। बाद में सुरक्षा बलों ने वहां दो दर्जन से अधिक डेटोनेटर बरामद किए।
✍🏻देहरादून, । उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मिलकर पौड़ी लोकसभा से अपनी दावेदारी पेश की।
✍🏻पुरानी पेंशन को लेकर घमासान तेज होता जा रहा है. रेल कर्मचारी इस मांग को लेकर हड़ताल कर सकते हैं, जिससे भारतीय ट्रेनों के पहिए थमने का खतरा है. रेल कर्मचारियों के संगठनों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 1 मई से देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.
✍🏻गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें दो महिलाओं ने ऑपरेशन कराने के लिए सामान्य जांच कराई थी, जबकि एक बुजुर्ग ने सर्दी, बुखार और गले में दर्द होने पर जांच कराई थी।
✍🏻ब्राजील के अमेजन के जंगलों को ‘धरती का फेफड़ा’ कहा जाता है मगर हम लगातार यह देख और पढ़ रहे हैं कि गुजरते वक्त के साथ अमेजन के जंगल बड़े पैमाने पर साफ हो रहे हैं. इस सिलसिले में एक रिकॉर्ड बना है जो पर्यावरण के फिक्रमंद लोगों के लिए कहीं से भी शुभ संकेत नहीं हैं.
✍🏻संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और कहा कि कश्मीर, लद्दाख हमारा अभिन्न अंग है। इसके साथ ही अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देने वाला देश बताया है।