Morning News headlines : सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में बचाव अभियान में बाधाएं आने के बाद यहां अधिकारियों ने उसमें फंसे हुए 41 श्रमिकों को तनाव कम करने के लिए मोबाइल फोन और बोर्ड गेम दिए हैं.
✍🏻हमास आतंकियों ने तीन लोगों को सरेआम फांसी की सजा दे दी।
✍🏻दिल्ली में टीवी चैनल की पत्रकार सौम्या के कत्ल में कोर्ट चार लोगाें को दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई है, यानि ये लोग मरते दम तक जेल में ही रहेंगे।
✍🏻 केरल में एक टेक फेस्ट में भगदड़ मच जाने से 4 की मौत हो गई, वहीं 45 लोग घायल भी हो गए।
✍🏻 राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए शनिवार को 70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
✍🏻क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक कार सवार के लिए फरिश्ता बनकर आए हैं। दरअसल, उनकी आंखों के सामने एक सड़क हादसा हाे गया, जिसके बाद उन्होंने मदद की है।
✍🏻दिल्ली। स्वजन की मर्जी के विरुद्ध शादी करने पर बेटी की हत्या करने के मामले में आरोपित पिता को कड़कड़डूमा कोर्ट ने जमानत दे दी। कोर्ट ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की रिपोर्ट से पाया कि मृतका की हड्डी और दांतों से लिए गए नमूनों का डीएनए आरोपित और उसकी पत्नी से मेल नहीं खाता।
✍🏻नोएडा में सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने सफदरजंग अस्पताल की महिला डॉक्टर के चहरे पर काट लिया। इससे उनके चेहरे पर काटने के निशान बन गए हैं। महिला चिकित्सक का कहना है कि उनकी हाल ही में शादी होने वाली है।
✍🏻 एटा :एटा में नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग की घटनाएं
घर पहुंची बहू के स्वागत में जमकर फायरिंग
फायरिंग के दौरान एक महिला के लगी गोली.गंभीर घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया
एटा के थाना जैथरा कस्बे का मामला.
✍🏻 सपा के पूर्व *विधायक परवेज़ अहमद टंकी* को प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम ने पूछ ताछ के लिए बुलाया.
अतीक की संम्पत्तियो के बारे में हो रही पूछ ताछ.
✍🏻अफ़ग़ानिस्तान ने दिल्ली में अपना दूतावास बंद किया ।
दूतावास ने कहा, “भारत सरकार से मिल रही लगातार चुनौतियों के कारण हमने यह कदम उठाया है”
✍🏻 सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि विश्व कप में अगर भारत फाइनल मुकाबला जीत जाता तो उस जीत को राजस्थान चुनाव में भुनाने की पूरी तैयारी बीजेपी ने पहले ही कर ली थी।