DelhiNews

टॉप हेडलाइंस ⌲ 14 अक्टूबर 2023

✍🏻राष्‍ट्रपति ने जम्‍मू कश्‍मीर के त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्‍णो देवी भवन पर 2 महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया।*

*✍🏻प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में चार हजार दो सौ करोड रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया।*

✍🏻 जी-20 देशों के संसदीय अध्यक्षों के सम्मेलन पी-20 से पहले नई दिल्ली में (पर्यावरण के लिए जीनव शैली) संसदीय फोरम ‘लाइफ’ सम्मेलन की शुरूआत हुई।*

*✍🏻इज़राइल से 212 भारतीयों को ऑपरेशन अजय के अंतर्गत पहली विशेष उड़ान से आज स्वदेश लाया गया।*

✍🏻केंद्र ने सेतु बंधन योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में 118 करोड़ 50 लाख रुपये लागत की सात पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी।*

✍🏻 वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मोरक्को के माराकेच में विश्व बैंक की विकास समिति की 108वीं पूर्णबैठक में भाग लिया।*

✍🏻एनसीएलएटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने नई दिल्ली में 8वें ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्‍पर्धा सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया।*

✍🏻बैगा जनजातीय समूह को पर्यावास अधिकार प्रदान किये गये।*

✍🏻 सरकार ने SC स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च की SHRESHTHA योजना।*

✍🏻 भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी और अन्य नियमों के उल्लंघन के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर पांच करोड़ 39 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।*

✍🏻 हरियाणा सरकार ने मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की मंजूरी दी।*

✍🏻 बांग्‍लादेश में अल्पसंख्यकों को विशेष सुरक्षा उपाय की मांग के लिए ओइक्या परिषद ने आवाज की बुलंद।*

✍🏻एशियाई विकास बैंक कई बीमारियों के टीकों के उत्‍पादन के लिए बांग्लादेश को 338 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करेगा।*

✍🏻जी-20 के बाद 141वीं अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक की मेजबानी करेगा भारत।*

✍🏻रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का समुद्र विज्ञान अनुसंधान पोत ‘आईएनएस सागरध्वनि’ ‘महासागर अनुसंधान एवं विकास’ में हिंद महासागर रिम देशों के साथ दीर्घकालिक वैज्ञानिक साझेदारी स्थापित करने के लिए सागर मैत्री मिशन-4 पर रवाना हुआ।*

✍🏻यूनिसेफ की ‘पासपोर्ट टू अर्निंग’ पहल के माध्यम से एक मिलियन विद्यार्थियों को प्रमाणित किया गया।*

✍🏻एनटीपीसी फोर्ब्स की ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2023’ सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय लोक उपक्रम (पीएसयू) बन गया है।*

✍🏻 पी.वी. सिंधु ने आर्कटिक ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को हराया।*

✍🏻 असम की 1000 किलोमीटर लंबी “हाई-स्पीड इकोनॉमिक कॉरिडोर” सड़क परियोजना।*

✍🏻 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान पर आठ विकेट से जीत दर्ज की।*

✍🏻दो बड़े भूकंपों के कुछ दिन बाद अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।*

✍🏻 महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्र अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना को मंजूरी दी।*

✍🏻सितंबर 2023 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति) घटकर 5% हो गई।*

*✍🏻राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2023: 13 अक्टूबर।*

✍🏻 फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने लखनऊ में अपनी किताब लॉन्च की।*

✍🏻एमडीओएनईआर “डेटा एनालिटिक्स डैशबोर्ड” और “पूर्वोत्तर संपर्क सेतु” पोर्टल 12 अक्टूबर को लॉन्च किया गया।*

✍🏻एनटीपीसी फोर्ब्स की विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2023 सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय लोक उपक्रम बन गया।*

✍🏻 पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का 12वां सिटी गैस वितरण, सीजीडी बोली दौर आधिकारिक तौर पर 12 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में लॉन्च किया गया।*

*✍🏻पीएम मोदी 14 अक्टूबर 2023 को मुंबई में 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र का उद्घाटन करेंगे।*

✍🏻 ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में भारत 125 देशों में से 111वें स्थान पर रहा।*

✍🏻पंकज बोहरा ने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।*

✍🏻 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गंगा डॉल्फिन को राज्य जलीय पशु घोषित किया गया।*

✍🏻अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस: 13 अक्टूबर।*

*34. नासा का पार्कर सोलर प्रोब सबसे तेज़ मानव निर्मित वस्तु बन गया है।*

✍🏻 शिव बजरंग सिंह इंडियन बैंक के नए कार्यकारी निदेशक बने।

✍🏻विश्व भुखमरी सूचकांक में 4 पायदान और फिसला भारत।
125 देशों में 111 वें नंबर पर पहुंचा।
✍🏻हरियाणा में स्कूलों से गायब रहने वाले टीचरों को झटका*
बायोमेट्रिक सिस्टम से लगानी होगी अटेंडेंस, नहीं लगाई तो गैरहाजिर माने जाएंगे।
✍🏻चण्डीगढ़ / हरियाणा पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी नौकरी:पहले फेस में 147 की लिस्ट तैयार; रूचि के अनुसार ट्रेनिंग, 10-10 के बैच बनेंगे
✍🏻 कैथल / हरियाणा पुलिस के एसआई का कमाल:अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो 7 दिन में फतेह की, कैथल में तैनाती।
✍🏻LA 2028 ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट, फुटबॉल समेत पांच नए गेम शामिल।यूरोपियन यूनियन ने P20 समिट में उठाया जंग का मुद्दा, कहा- हमास को राजनीतिक-आर्थिक सपोर्ट ना दिया जाए
✍🏻तुर्की के 3 बड़े जहाज फलस्तीनियों के जरूरत के समान लेकर मिस्र पहुंचे। जमीनी रास्ते से अब उसे गाजा लेकर जाएंगे*
✍🏻लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दिशा निर्देश दिये, पराली प्रबंधन के संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश, मुख्य सचिव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये दिये निर्देश , एनसीआर के मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश , NCR के 8,10 अन्य जनपदों के अधिकारियों को निर्देश , ‘पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए’, ‘किसानों से पराली न जलाने की अपील की जाये’, पराली जलाने पर जुर्माना वसूला जाए- मुख्य सचिव,
✍🏻लखनऊ – सपा कई विधायकों को चुनाव लड़ाने की तैयारी में, लोकसभा चुनाव में कई विधायकों को लड़ाने की तैयारी , रविदास मेहरोत्रा अवधेश प्रसाद समेत कई विधायक लड़ेंगे चुनाव, नवरात्रि में समाजवादी पार्टी करेगी टिकट की घोषणा ,
✍🏻लखनऊ- यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद का बयान, संजय निषाद बोले धोखेबाजों का पर्दाफाश करेंगे, 15 अक्टूबर से प्रदेश भर में कार्यक्रम-संजय निषाद, बस्ती मंडल,गोरखपुर मंडल से करेंगे शुरुआत-संजय निषाद,
✍🏻लखनऊ- मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में आत्मदाह की कोशिश, कोतवाली परिसर में छात्र ने आत्मदाह की कोशिश की, विद्यावती पैरामेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था,धोखाधड़ी का शिकार होने पर छात्र ने शिकायत की थी ,

✍🏻लखनऊ- लखनऊ में इजरायल और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन, इजरायल और फिलिस्तीन में जंग के बीच बड़ा प्रदर्शन, आसिफी मस्जिद में नमाज के बाद नारेबाजी की गई ,
✍🏻लखनऊ – नहर किनारे मिले बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध में फसाने के लिए हत्या हुई, तीसरे की हत्या कर फंसाने का किया था प्लान, पत्नी से संबंध रखने वाले को फंसाना चाहते थे ।

✍🏻लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान , वोटर चेतना अभियान की आज बैठक हुई-भूपेंद्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष जिला अध्यक्ष साथ हुई बैठक।

✍🏻लखनऊ- लोको वर्कशॉप चारबाग स्थित रेलवे कोच में लगी आग , दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, मेंटेनेंस को लेकर वेल्डिंग करते समय लगी आग , लोको वर्कशॉप चारबाग के आलमबाग का मामला .

✍🏻लखनऊ- राजकीय मुद्रणालय लखनऊ का होगा आधुनिकीकरण, 250 करोड़ की लागत से होगा आधुनिकीकरण, स्वास्तिक के आकार में बनेगा नया भवन, राजकीय मुद्रणालय में लगाई जाएगी इम्पोर्टेड मशीन.

✍🏻नोएडा- छात्रा के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का सनसनीखेज मामला,हाई प्रोफाइल स्कूल में 11वीं की छात्रा के साथ मारपीट, पिछले काफी समय से छात्रा को रईसजादे करते थे परेशान।

✍🏻अमरोहा- दिनदहाड़े तहसील से रुपयों से भरा बैग चोरी, दानपत्र की रजिस्ट्री कराने आए बुजुर्ग का बैग चोरी, वकील के चेंबर पर रखा था रुपयों से भरा बैग, चोरों ने 85 हजार रुपये, दस्तावेज चोरी किये ,।

✍🏻बदायूं – बदायूं में 2 महीना पहले लगे 6000 पौधे हुए नष्ट,अधिकारियों ने अभियान के तहत लगाए थे 6000 पौधे, SDM के निरीक्षण के दौरान पौधे नष्ट होने की खुली पोल।

✍🏻संभल- 3 दिन पहले से लापता हुए युवक का मिला शव, युवक का गंगा नदी में उतराता हुआ मिला शव , गंगा स्नान करते समय 2 साथी डूबे थे नदी में , गंगा नदी में डूबे एक साथी हुआ था लापता

✍🏻सोनभद्र- कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी की हुई डिरेल , मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 एटीपीएस में कोयला आपूर्ति में बढ़ी मुश्किलें ।

✍🏻उन्नाव- नाबालिग रेप पीड़िता की बहन की मौत का मामला, मृतक बच्ची के पिता ने दिया बयान,बेटी को फेंका गया है, हत्या की गई है ।-

✍🏻देवरिया- देवरिया के फतेहपुर गांव में नरसंहार का मामला, मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे ने किया ब्रह्मभोज,सबेटे देवेश ने अपने फतेहपुर गांव में किया ब्रह्मभोज ।

✍🏻अयोध्या- अयोध्या में आक्रोशित संतों को मनाने पहुंचा जिला प्रशासन, प्रशासन ने राम कथा संग्रहालय में संत के साथ की बैठक, प्रमुख मठ, मंदिरों के संत और महंत बैठक में हुए शामिल, मठ, मंदिर, आश्रम को नोटिस दिए जाने से आक्रोशित थे।
✍🏻मेरठ- छेड़छाड़ का विरोध करने पर गरीब मजदूर की पिटाई, मजदूर, उसके बेटे को घर में बुलाकर बुरी तरह पीटा,लात-घूंसों, डंडे से हुई मजदूर, उसके बेटे की पिटाई ।

✍🏻औरैया- राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना, जिला विद्यालय निरीक्षक पर लगाया 25000 का जुर्माना,सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी थी सूचना ,सूचना उपलब्ध न कराने पर लगाया गया जुर्माना ।
✍🏻सीतापुर- अस्पताल में कर्मचारी द्वारा पैसे मांगने का आरोप, मरीज के तीमारदार से वसूले गए 500 रुपए,इलाज के नाम पर वसूले गए 500 रुपए ,मेडिकल B वार्ड में महिला स्वास्थ्य कर्मी ने वसूले रुपए ,महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा पैसे लेते वीडियो वायरल, जिला अस्पताल का बताया जा रहा वायरल वीडियो .

✍🏻नोएडा – नोएडा में पुलिस ने चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी की बाइकों को सस्ते दामों पर बेचते थे OLX पर , पुलिस ने 2 शातिर चोरों को सेक्टर 25 से किया अरेस्ट, दिल्ली NCR क्षेत्र में चोरी की गई 10 बाइक बरामद।
✍🏻बांदा- बांदा में दर-दर भटक रहे बेटे से प्रताड़ित मां-बाप, ।प्रताड़ना से परेशान मां-बाप पहुंचे SP कार्यालय, SP कार्यालय पहुंचे दंपत्ति ने लगाई न्याय की गुहार, नरैनी के नरैनी कस्बे के किदवई नगर का मामला.

✍🏻कौशांबी- कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या में सुनाई सजा, 4 अभियुक्तों को 10-10 वर्ष कारावास की सजा, साथ ही 15-15 हजार का लगाया अर्थदंड। आरोपियों ने बहू को मिट्टी तेल डालकर जलाया था ।

✍🏻कानपुर देहात- कानपुर देहात में बस और डंपर में हुई टक्कर, अवैध कट से निकल रहे डंपर ने बस को मारी टक्कर, बस में मची चीख पुकार, लोगों ने यात्रियों को निकाला बाहर, बाल बाल बचे बस में सवार यात्री।टला कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के हासेमऊ गांव के पास का मामला .

✍🏻मेरठ- वाहन कमेला सोतीगंज बाजार में चेकिंग अभियान, दिल्ली से चोरी हुई कार का मेरठ में हुआ था सौदा तय, बंद होने के बावजूद चर्चाओं में वाहन कमेला सोतीगंज।

✍🏻सोनभद्र- सोनभद्र में सपाईयों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली को लेकर प्रदर्शन ,डेंगू के बढ़ते प्रकोप से नाराज सपाइयों ने किया प्रदर्शन , आंख पर काली पट्टी बांधकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

✍🏻मिर्जापुर – रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बुजुर्ग की मौत, बुजुर्ग के पास ढाई लाख रुपये हुए बरामद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , गाजीपुर जनपद का रहने वाला था बुजुर्ग, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का मामला.

✍🏻हल्द्वानी- हल्द्वानी में 15 अक्टूबर को श्रीराम बारात निकलेगी,प्राचीन शिव मंदिर कमेटी मंगल पड़ाव द्वारा आयोजन, श्रीराम बारात में इस बार 5000 लोग शामिल होंगे। श्रीराम बारात में हरिद्वार से 50 संतों का दल आएगा, इसके अलावा विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी.

✍🏻हरिद्वार- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान , भाजपा सरकार में किसानों का हनन हुआ है- हरीश रावत, ‘नारसन से रूड़की तक किसान सम्मान यात्रा निकालेंगे’, किसानों का ब्याज माफ कराने की मांग करेंगे- हरीश रावत,
➡️उधम सिंह नगर- अब साल भर मिलेगा ताजे आम का स्वाद, थाई 12 मासी आम से 12 महीने ले सकेंगे आम, थाई 12 मासी मीठा आम का पेड़ आकर्षण का केन्द्र.

✍🏻दिल्ली- आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती का बयान, संजय सिंह की 8 दिन की कस्टडी खत्म हुई- सोमनाथ, इसके बाद अब ईडी ने कोई कस्टडी नहीं मांगी- सोमनाथ, हम लोगों ने उच्च न्यायालय में पिटीशन डाल रखा है- सोमनाथ, कोर्ट में ईडी के जरिए भाजपा एक्सपोज हो गई- सोमनाथ.

✍🏻दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले में सुनवाई का मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई टली, 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button