DelhiNews

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

✍🏻दिल्ली:दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित समाज कल्याण आवासों के 281 संविदा कर्मचारियों का वेतन जारी करने का आदेश दिया है। पांच महीने से ज्यादा समय से वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते ये कर्मचारी वित्तीय कठिनाई का सामना कर रहे हैं।

✍🏻बाहरी दिल्ली। उत्तरी बाहरी जिले में बच्चों मासूम बच्चों के यौन उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एनआईए थाना और समयपुर बादली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच साल की दो बच्चियों के दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आईं हैं।

✍🏻दिल्ली पुलिस ने गुरुवार यानी 5 अक्टूबर को एक नफरती सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

✍️डोनेस्क, खेरसोन, मिकोलिव में हाई अलर्ट यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला।

✍️मणिपुर में फिर से हिंसा शुरू हो गई है. इंफाल वेस्ट जिलेमें दो घरों में आग लगा दी गई. कई राउंड गोलीबारी की गई।

✍️सच बोलने की सजा; संजय सिंह की गिरफ्तारी पर AAP को मिला कांग्रेस और उद्धव सेना का समर्थन।

✍️सरकार ने स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल बढ़ाया।
दिनेश खारा नियुक्ति 7 अक्टूबर 2020 को तीन साल के लिए हुई थी और 7 अक्टूबर 2023 को उनकी कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन इसे अगस्त 2024 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है।

_नियमों के मुताबिक एसबीआई के चेयरमैन पद को 63 साल की आयु तक रखा जा सकता है. दिनेश खारा अगले वर्ष 63 साल के हो जाएंगे।

✍️न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों के दमन के खिलाफ MDU रोहतक के छात्रों का प्रदर्शन।

✍️UP : 360 पदों पर निकली भर्ती पर 25 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन, M.Tech वाले भी बनना चाहते हैं चपरासी_*

✍️एजेंसी का दुरुपयोग, केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है। इस तरह की गतिविधियों की हम निंदा करते हैं। राज्य हो या केंद्र कहीं भी यह गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं.
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, तिरुवनंतपुरम (केरल)

✍️ राहुल गांधी के 7 सिर’, BJP ने पोस्टर के जरिए नए जमाने का रावण बता कांग्रेस नेता पर बोला हमला।

✍️संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में हुए पेश, जज से बोले- ED मेरे साथ खेल रही, आरोपों में सच्चाई हो तो कड़ी से कड़ी सजा दें।
✍🏻इदिरापुरम। वसुंधरा सेक्टर-15 में इंडियन बैंक के सामने से बृहस्पतिवार रात दो बदमाशों ने एसबीआई बैंक के जोनल मैनेजर विक्रमेंद्र प्रताप सिंह को कार में बंधक बनाकर आईफोन और पांच हजार रुपये लूट लिए।
✍🏻नोएडा एसटीएफ ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ की टीम ने मेडिकल पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से दो लाख रुपये के नकली नोट और नकली नोट छापने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
✍🏻गाजियाबाद -डीजीपी के निर्देश पर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया है। इसके तहत थानों में खड़े लावारिस और मुकदमों से संबंधित वाहनों का निस्तारण किया जाएगा। अच्छी खबर यह है कि अदालत में केस चलने के दौरान भी मुकदमों में जब्त वाहन उनके मालिकों को मिल सकेंगे।
✍🏻भारत 2027 तक चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल प्रोड्यूसर बन जाएगा। ये दावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया है। बता दें कि भारत पिछले साल ही जापान को पीछे छोड़ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निर्माता बन चुका है।
✍🏻उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जहरीली हवा के कारण दिल्ली में जीवित रहना मुश्किल है। हालांकि अदालत ने जिला पार्क में दशहरा मनाने की अनुमति देते हुए कहा कि दशहरा जैसी सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button