NewsTrending

अब तक की खास सुर्खियों के साथ

✍🏻उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दबंगों की दबंगई का एक मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने अवैध कब्जा हटाने आई टीम और बुजुर्ग पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसमें एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई और दो महिला कांस्टेबल बुरी तरह है जख्मी हो गईं.

✍🏻दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की बुधवार को पार्टी कार्यालय जाते समय रास्ता रोकने पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई। आतिशी के पीए की पुलिस के साथ नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

✍️CBI ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी को जमानत दी, उन्हें 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

✍️महाराष्ट्र में 5 नवंबर को होगा ग्राम पंचायत चुनाव।

_2 हजार 369 ग्राम पंचायतों और 2 हजार 950 सदस्य पदों के चुनाव का ऐलान हुआ_

✍️”कनाडा के आरोप गंभीर है, हम अभी भी चाहते हैं कि भारत जांच में सहयोग करें”।

_अमेरिकी विदेश विभाग के डिप्टी प्रवक्ता वेदांत पटेल का बयान_

✍️बिहार में जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट ने बताया कि भाजपा की जमीन खिसक रही है, इन्होंने न्यूज़क्लिक के दफ़्तर पर छापा मार दिया : RJD सांसद मनोज झा_।

✍️भारत ने एशियाई खेलों में पिछले सर्वश्रेष्ठ 70 पदकों को पीछे छोड़ते हुए 71 पदक जीत लिए हैं।

_भारत ने एशिया खेलों में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका हासिल की।

✍️चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. अभिषेक सिंह ने गुजरात विधानसभा में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया था जिससे काफी चर्चा में आए थे।

_पत्नी शक्ति दुर्गा नागपाल हैं डी एम

✍️”मैंने जो बोला था, PM मोदी ने उसे खुलेआम स्वीकार कर लिया है” : राहुल गांधी।

_PM मोदी ने रैली में कहा था, “मुझे KCR ने कहा कि हमें NDA में शामिल कर लीजिए, लेकिन मैंने मना कर दिया”_

 

✍️सीतापुर: राजा महमूदाबाद का निधन, प्रदेश की कई नामी इमारतों के थे मालिक, 50 हजार करोड़ से ज्यादा की है दौलत_*

_राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान (80) का मंगलवार देर रात लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। मोहम्मद अमीर खान महमूदाबाद विधानसभा से वर्ष 1985 व 1989 तक कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं_

✍🏻CBI ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी को जमानत दी, उन्हें 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत*

◆अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी ।
✍🏻इलाहाबाद hc ने यूपी सरकार के द्वारा अमेठी मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल के लाइसेन्स निलंबन पर रोक लगा दी है।
✍🏻संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है। ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
✍🏻AAP सांसद संजय सिंह की गिफ़्तारी पर उनकी पत्नी अनिता सिंह ने कहा, ‘पूछताछ की गई, छानबीन की गई ED को कुछ भी नहीं मिला. उनपर गिरफ़्तारी का दबाव था और ED ने गिरफ़्तार किया. उन्होंने कहा कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना’
✍🏻✍️गिरफ्तारी से पहले संजय सिंह ने मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद । पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button