सुषमा रानी
नई दिल्ली । मुखर्जी नगर इलाके में एक हॉस्टल में आग लग गई। यह आग गर्ल्स पीजी में लगी थी । बिल्डिंग के अंदर 35 लड़कियां फंसी हुई थी जिन्हें दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया । मौके पर दमकल विभाग के अलावा पुलिस और एंबुलेंस सेवा पहुंची ।
दमकल कर्मियों बिल्डिंग में फंसी हुई लड़कियों को बाहर निकालने के लिए सीढ़ी लगा कर रेस्क्यू किया । किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि मुखर्जी नगर इलाके में डीडीए फ्लैट में गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना मिली थी । जिसके बाद यहां से दमकल की 12 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। आग की भयावहता को देखते हुए 20 गाड़ियों को काम पर लगाया गया। कुछ लड़कियां बिल्डिंग के अंदर फंसी हुई थी । जिन्हें निकालने का काम शुरू किया गया ।
अतुल गर्ग ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझ गई है, वहां लगभग 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं, ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, इमारत में केवल 1 सीढ़ी है।