Morning News headlines : सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻बिहार विधानसभा में सेक्स एजुकेशन पर दिए गए बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार विवादों में घिर चुके हैं. लेकिन इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने उनके बयान का समर्थन किया है.
डिंपल यादव ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है. नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे. बता दें सपा नेता डिंपल यादव गुरुवार को यूपी के झांसी पहुंची थीं.
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे. आमतौर पर लोग खुलकर नहीं बोलते हैं. नीतीश जी ने अपने तरीके से बात कही है. सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए. भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.
✍🏻 लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम
✍🏻ज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस वितरण.प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस वितरण.आज सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ.
✍🏻आगरा ,स्टूल पर बैठने पर अनाथ को दी तालिबानी सजा.नाबालिग को दबंग बाप-बेटे ने बेरहमी से पीटा
✍🏻 UP: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल.
तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में मारी जोरदार टक्कर
✍🏻मंडी सचिव के फरमान से व्यापारी, किसानों में आक्रोश.सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान और मिर्ची व्यापारी.
✍🏻: बांदा :मेडिकल कॉलेज में 3 तारीख को डिलेवरी कराने पहुंची महिला ने बच्ची को जन्म दिया उसके 4 दिन बाद महिला सुबह 5 बजे अपने वार्ड रूम से निलकती हैं और गायब हो जाती है,
और उसके 24 घंटे बाद महिला का शव आपत्ति जनक स्थिति में मेडिकल कैंपस के नाली से बरामद होता है,
✍🏻: संभल- सौतेले पिता ने मासूम बेटी की पटक-पटक की हत्या, पिता ने शराब के नशे में 2 मासूम बेटियों को पटका, एक बच्ची की मौके पर मौत, दूसरी की हालत गंभीर, शराब के नशे में घर आने पर पत्नी से हुआ था विवाद, पहले पति के जेल जाने पर महिला शादी कर रही थी, पुलिस ने एक घायल बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना हयातनगर के कस्बा सरायतरीन का मामला.
✍🏻पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक पूर्व नेता की हत्या हुई है। बाजौर में LeT में आतंकियों की भर्ती के पूर्व प्रमुख अकरम गाजी की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी।
✍🏻 दिल्ली:दिपावली पर आपकी खुशियों में खलल न पड़े, इसके लिए अग्निशमन विभाग भी हाई अलर्ट पर है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राजधानी के सभी 66 दमकल केंद्रों पर करीब 3000 जवान और 100 से ज्यादा अधिकारियों की तैनाती की गई है।
✍🏻दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाओं और देश को आगे ले जाने वाले विचारों को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ होती रही है. कई ग्लोबल रिपोर्ट में भारत की आर्थिक स्थिति व डिजिटलाइजेशन को लेकर तारीफ की जाती रही है.