Newsताज़ा तरीन खबरें

ईद मिलादुन्नबी जुलूस मोहम्मदी

आज फिरोजाबाद में ईद मिलादुन्नबी जुलूस मोहम्मदी को निकाला गया जिसमें मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान वह बच्चे हाथों में धार्मिक व देश के झंडा लेकर चल रहे थे और नारे लगा रहे थे नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, सरकार की आमद मरहबा, पत्ती पट्टी फूल फूल या रसूल या रसूल, आदि नारे लगाते हुए हजारों की तादाद में जुलूस के साथ चल रही थी, सबसे पहले जुलूस शाही मस्जिद कटरा पठान से प्रारंभ हुआ,जुलूस ए मोहम्मदी की सरपरस्ती शाही मस्जिद के मौलाना हजरत मोहम्मद आरिफ ने की जुलूस का शुभारंभ कर्बला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर जुलूस मोहम्मदी को रवाना किया, जुलूस मोहम्मदी का नेतृत्व कर रहे मौलाना मोहम्मद आरिफ, जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान,
शाही मस्जिद कमेटी के सदर अफसार हुसैन, कर रहे थे, जुलूस में हजारों की संख्या में लोग पैदल मोटरसाइकिल छोटा हाथी वह अन्य वाहनों से नारे लगाते हुए चल रहे थे जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस शाही मस्जिद पर समापन हुआ, दूसरा जुलूस दारुल उलूम मदरसा रिजविया मुस्तफिया मदरसे से प्रारंभ हुआ जिसका नेतृत्व जुलूस मोहम्मदी के जिला सदर हाफिज रफीउद्दीन साहब,मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती, हाफिज अरशद रजवी,आदि मौलाना ने किया, जुलूस दारुल उलूम रिजविया मुस्तफा मदरसे से प्रारंभ हुआ जो जाटव पूरी, बड़ी का नगला, शीतल खानहाजीपुर नावेद चौराहा फारूकी मस्जिद सदर बाजार पहुंचा फिर हाजीपुर होते हुए वापस नैनी चौराहे स्थित दारुल उलूम मदरसे पर समाप्त हुआ, जुलूस मोहम्मदी नगर के विभिन्न मार्गो से निकल रहा था नगर के सामाजिक राजनीतिक वह जिम्मेदार लोगों ने जुलूस के रास्ते में माला वह फूलों की वर्षा करके मिष्ठान वह शीतल जल शरबत बिस्कुट नमकीन बाट कर सफा पगड़ी हार पहना कर इस्तकबाल किया, जुलूस में नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट संगीता, देवी सीओ सदर हीरालाल कनोजिया, सभी थानों के प्रभारी जुलूस के साथ चल रहेथे, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, दोनों जुलूसों की पल-पल पर अपडेट ले रहे थे और जुलूस पर पैनी नजर रखे हुए थे, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी ने कहा कि आज जश्ने ईद मिलादुन नबी के जुलूस ए मोहम्मदी के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, नगर आयुक्त नगर निगम घनश्याम मीणा, और उनकी पूरी टीम ने जुलूस मोहम्मदी पर जो इंतजाम किए थे वह काबिले तारीफ थे इसके लिए फिरोजाबाद की तमाम एहले आवाम की तरफ से शुक्रिया अदा करते हैं, हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी फिरोजाबाद

फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button