BiharNews

श्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर को अस्पताल विस्तार करने के लिए 30 एकड़ जमीन और 100 करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की।

श्री नीतीश कुमार (माननीय मुख्यमंत्री, बिहार) ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, मुजफ्फरपुर को अस्पताल विस्तार करने के लिए 30 एकड़ जमीन और 100 करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की।
14.09.2023 (वृहस्पतिवार)/मुजफ्फरपुर : बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के बुद्धा ओ.टी. कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण और नर्सिंग छात्रावास का शिलान्यास किया। इस दौरान होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में माड्यूलर अस्पताल का निर्माण किया गया और इलाज की शुरुआत की गई। अभी यहां ओ.पी.डी, आई.पी. डी, कीमोथेरेपी और सर्जरी की सुविधा प्रारंभ हुई। अभी तक कुल 85,321 कैंसर के मरीजों को सुविधा दी गई है। यहां कुल 9,054 नए मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं कीमोथेरेपी का लाभ 23,159 मरीजों को मिल चुका है। 38,609 मरीजों को डे केयर की सुविधा दी गई है और कुल 4434 सर्जरी हो चुकी है।
इसमें गौर करने वाली बात है कि सीएम रिलीफ फंड के तहत यहां के कुल 1520 मरीजों को 10 करोड़ 70 लाख रूपए का लाभ मिल चुका हैं। जिससे उन्होंने अपना इलाज कराया है।
इसके साथ ही उन्होंने पीडियाट्रिक कैंसर (बच्चों का कैंसर) वार्ड में भी गए। जहां उन्होंने चॉकलेट देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह बिहार का पहला पीडियाट्रिक कैंसर वार्ड है जहां सभी तरह के बच्चों के कैंसर का इलाज होता है। मुख्यमंत्री जी ने ओपीडी का दौरा किया और मरीजों की भीड़ देखकर उन्होंने आश्चर्य हुआ उसे देखकर उन्होंने आश्वासन दिया है कि बिहार सरकार कैंसर के मरीजों हरसंभव मदद करेगी। कैंसर की बढ़ती संख्या और बिहार में सरकारी कैंसर अस्पताल की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि पूरे अस्पताल को अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि अस्पताल को सारी सुविधा से सुसज्जित करने के लिए और मरीजों का अन्यत्र प्रदेशों में इलाज के लिए पलायन रोकने लिए 100 करोड़ का आर्थिक अनुदान प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने 30 एकड़ अतरिक्त जमीन देने की घोषणा की।
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के 6 मेडिकल कॉलेज(पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और भागलपुर) में कीमोथेरेपी सेंटर शुरू किया गया है। जिसमें अभी तक कुल 700 लोगों का कीमोथेरेपी किया जा चुका है और इसके साथ ही बिहार के 6 जिलों में पैलिएटीव कैंसर के मरीजों को भी सुविधा दी जा रही है, बिहार सरकार ने उस डे केयर में दवाओं को सुविधा के लिए कीमोथेरेपी ड्रग्स देने का आश्वासन दिया गया।
इसके साथ ही गंगवारा अस्पताल ( दरभंगा) की मांग की गई है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।
इस अस्पताल के बारे में विस्तार से बताते हुए डॉ पंकज चतुर्वेदी ( डिप्टी डारेक्टर, टाटा मेमोरियल सेंटर),
यह टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई की इकाई है जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा अनुदित है और उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि दिसंबर 2024 के बाद कोई भी कैंसर के लिए बिहार से बाहर जाना ना पड़े।
इस मौके पर डॉ नरेश गुप्ता, डॉ बुरहान, निवेदिता आदि उपस्थित थे।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button