Entertainment & SportsDelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

सोसाइटी इंटीरियर्स एंड डिज़ाइन ऑनर्स 2025’ में देश के दिग्गज हस्तियों का सम्मान

दिल्ली में सजा डिज़ाइन जगत का भव्य समागम, ‘

वीना टंडन
नई दिल्ली। राजधानी ने बुधवार की शाम डिज़ाइन उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक सोसाइटी इंटीरियर्स एंड डिज़ाइन ऑनर्स दिल्ली 2025 का शानदार आयोजन देखा, जिसमें देशभर के शीर्ष डिज़ाइनरों, आर्किटेक्ट्स और उद्योग विशेषज्ञों ने शिरकत की। यह कार्यक्रम होटल ले मेरिडियन, कनॉट प्लेस के ग्रैंड ड्यूक बॉलरूम में आयोजित हुआ। आयोजन में अलुकोबॉन्ड और कॉम्प्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।

कार्यक्रम की मेज़बानी मैग्नेट पब्लिशिंग प्रा. लि. के संस्थापक अशोक धामणकर, कंसल्टिंग एडिटर स्वाति बालगी और टीम मैग्नेट के सुनील खवनेकर, शिवेंद्र परिहार, एंड्रिया कोस्टाबिर और जायश्री धामणकर ने संभाली।

इस भव्य शाम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद माननीय अनुराग ठाकुर पहुंचे। उनकी उपस्थिति ने समारोह में और भी गरिमा जोड़ दी।
कार्यक्रम में भारतीय डिज़ाइन जगत से जुड़े कई दिग्गज व्यक्तित्वों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में जियान माथुर, संजय सिंह, सौरभ दलाल एवं सोनाली भगवती, अनिल बंसल, विवेक गुप्ता, इरा आहूजा, पुनीत सेठी और राखी पोद्दार शामिल रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने अपने नवाचारी कार्यों और सौंदर्यबोध के जरिए देश के डिज़ाइन परिदृश्य को नई पहचान दी है।

समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी शाम को विशेष प्रतिष्ठा प्रदान की। इनमें लोकसभा सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर किर्ती आज़ाद, Trevoc Group के जसपाल सिंह चावला और गुरपाल सिंह चावला, Signature Global के अमित काइकर, Ametek Buildtech के दीपक अरोड़ा, Alucobond की सोनिया मोखदाद, रंजीत शर्मा और अमर किराले, Kompress के राजेश गांधी, किंजल गांधी और शेखर अग्रवाल, Pearl Academy की भाग्यश्री शर्मा, Haance By Harrison के तन्नु मोंगा और रघु रतन सहित असमा गुलजार, शिबानी कश्यप, रोसी आह्लूवालिया, सुनील टंडन, शाहज़िया इल्मी, अरफ़ा खानम शेरवानी, संजना जॉन और राहुल मित्रा शामिल रहे।

कार्यक्रम ने न केवल डिज़ाइन उद्योग के सामने नए मानक स्थापित किए, बल्कि उभरती प्रतिभाओं और अनुभवी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर एक प्रेरणादायक वातावरण भी प्रस्तुत किया। यह आयोजन भारतीय डिज़ाइन जगत की उपलब्धियों और रचनात्मकता का एक यादगार उत्सव साबित हुआ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button