Delhiताज़ा तरीन खबरें

अब तक की देश राज्यों की बड़ी खबरें : 22- नवम्बर- बुधवार

✍🏻G-20: PM मोदी की अध्यक्षता में G-20 का वर्चुअल सम्मेलन आज; रूस के राष्ट्रपति और चीनी प्रधानमंत्री भी लेंगे भाग।

✍🏻जालौर में राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान कहा- पीएम मतलब पनौती मोदी, अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, ये अलग बात है हरवा दिया
✍🏻 पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर फंसे राहुल गांधी, भाजपा ने की माफी की मांग; कहा- अतीत से सीख लें कांग्रेस नेता

✍🏻’गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को दिया धोखा …’, अमित शाह ने कहा- इतने पेपर लीक होने के बाद भी मांग रहे मौका
✍🏻पीएम मोदी की टीम इंडिया को सांत्वना देने की तस्वीरें हुई वायरल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- ‘मास्टर ऑफ ड्रामा

✍🏻 पिंकसिटी में पीएम मादी का रोड शो, जयपुर वासियों ने स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े, मतदान से पहले एक मंच पर पीएम मोदी और वसुंधरा राजे, अटकलों का दौर, क्या संदेश?

✍🏻खड़गे बोले बीजेपी जहर फैलाने का काम कर रही, मावली जनसभा में बोले ईडी हो या आईटी, किसी से भी सताए पर हम डरने वाले नहीं

✍🏻 राजस्थान में सागवाड़ा में पीएम मोदी और भरतपुर में राहुल गांधी का दौरा, आज काफी जिलों में चढ़ेगा सियासी पारा

✍🏻 ईडी ने नेशनल हेराल्ड की मालिक कंपनी एजेएल की 751 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त,जांच एजेंसी ने दावा किया कि कांग्रेस से जुड़े दोनों संगठन अपराध की आय के ‘लाभार्थी’ थे और संपत्तियों में अचल संपत्तियां शामिल थीं।

✍🏻विधायक अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के सामने सुनवाई, आज से 3 दिन रोजाना होगी

✍🏻मनोज जरांगे की शिंदे सरकार को चेतावनी, कहा- 24 दिसंबर तक मराठा आरक्षण की मांग अगर पूरी नहीं हुई तो सरकार समय सीमा के बाद आंदोलन को संभाल नहीं पाएगी।

✍🏻BJP सांसद बिधूड़ी को प्रिविलेज कमेटी के सामने हाजिर होने का निर्देश, दानिश अली के खिलाफ संसद में दिया था आपत्तिजनक बयान

✍🏻 10 दिन के बाद भी टनल में फंसे हैं मजदूर, पाइप लाइन से पहुंचाया जा रहा खाना, सुरंग में पानी-ऑक्सीजन की सप्लाई
✍🏻महुआ मोइत्रा विवाद के बीच ममता सरकार का बड़ा फैसला, अडानी ग्रुप से छीना 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट.
✍🏻 दुनिया में पहली बार चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों द्वारा एक ऐसी दवाई तैयार की गई है जो किसी इंसान के अंदर छोटे से छोटे ट्यूमर को ढूंढ निकालने के लिए वरदान सिद्ध होगी.
✍🏻 दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. ईडी को सीआरपीसी की धारा 207 के तहत कार्यवाही पूरी करने का निर्देश, ताकि ट्रायल समय से शुरू हो सके.
✍🏻क्या जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे से समस्याएं हल हो जाएंगी: वरुण गांधी.

✍🏻पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी फिर एक बार अपनी ही सरकार पर हुए हमलावर!
✍️वन नेशन वन इलेक्शन से सरकार का पैसा बचेगा चाहे केंद्र में भाजपा की सरकार हो या किसी और दल की हो जनता को भी फायदा होगा.
वन नेशन वन इलेक्शन की समिति के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बयान.

✍️दिल्ली में 10 हजार से अधिक होम गार्ड की होगी भर्ती, LG ने दी मंजूरी.
✍️शादी में रसगुल्ले के लिए हुई मारपीट, 6 लोग घायल.
घटना उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले के शमशाबाद की है.
✍️सुप्रीम कोर्ट का कोटा के कोचिंग सेंटरों पर रोक लगाने से इंकार..कोटा में छात्रों की बढ़ती आत्महत्याओं के लिए कोचिंग सेंटरो को दोषी ठहरना उचित नहीं है क्योंकि माता-पिता की उम्मीदें भी बच्चों को अपना जीवन समाप्त करने को विवश कर रही हैं : सुप्रीम कोर्ट
✍️”आने वाले 25 सालों में देश की 70% जमीन व्यापारियों के कब्जे में होंगी”.किसान नेता राकेश टिकैत का बयान.

✍️”इस चुनाव में ढाई घंटे सोया हूं, 2013 और 2018 चुनाव से भी ज्यादा मेहनत की”.
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान का बयान.
✍️MP : कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक विक्रम सिंह उर्फ (नाती राजा) के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़, कांग्रेस पार्षद की हत्या से जुड़ा है मामला.

✍️”ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के घर पर ED ने मारा छापा”.
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कसा तंज.

✍🏻धोखाधड़ी के मामले में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास पर 2 दिसंबर को तय होंगे आरोप.
✍🏻दिल्ली: PM मोदी आज वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे.
✍🏻रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
✍🏻50 बंधकों की रिहाई के बदले सीजफायर पर तैयार हुआ इजरायल, कैबिनेट ने दी मंजूरी
✍🏻 सपा के संस्थापक रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव की दूसरी जयंती 22 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी. जयंती समारोह में शामिल होने देश भर से नेताजी के समर्थक सैफई पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. सपा मुखिया अखिलेश यादव पिता की याद में विश्व स्तरीय स्मारक का शिलान्यास करेंगे.
✍🏻उन्नाव में चार बच्चों की मौत और एसओ की धमकी से आहत पिता ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारासगवर के लालमनखेड़ा निवासी वीरेंद्र के चार बच्चों की रविवार को पंखे में करंट उतरने से मौत हो गई थी।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button