आगरा पुलिस कमिश्नरेट सदैव हर अमन पसंद शहरी के साथ है डिप्टी पुलिस कमिश्नर सूरज राय विश्व में आगरा से मोहब्बत का पैगाम जाता है
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा को मोहब्बत की नगरी भी कहा जाता है ताजसुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद आदि ।
आगरा में पुलिस कमिश्नरेट हर अमन पसंद शहरी के सदैव साथ है अयोध्या धाम में श्री राम लला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टिगत
शहर के मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्त, नगर के नेतृत्व सीनियर अफसरों सैयद अरीब अहमद की ख़ास तवज्जों निगरानी में घुड़सवार पुलिस एवं 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त की जा रही है एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र को 6 जोन व 18 सेक्टरों में विभाजित कर, धार्मिक स्थलों एवं शोभायात्रा वाले स्थानों पर क्यूआरटी / पुलिस बल लगाया गया है तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि की जा रही है तात सुरक्षा प्रभारी एसीपी सय्यद करीब अहमद ने कहा कि आगरा ताजनगरी को मोहब्बत की नगरी के नाम से जाना जाता है विश्व में आगरा ताजमहल से प्यार का संदेश जाता है यहां हमेशा गंगा जमुना तहजीब को बरक़रार रखा जाता है जो आगरा वासियों के लिए बहुत ही काबिले तारीफ की बात है
समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकार अमीन अहमद स्टार न्यूज़ टेलीविजन ,का जोश के अमीन अहमद का कहना है कि हमारे बुजुर्गो ने हमेशा प्यार भाईचारे का संदेश दिया है जिसको हमें संजोए रखना हमारा प्रथम कर्तव्य बनता है हमारे बुजुर्ग हमेशा हर पर्व हर त्यौहार को सद्भाव भाई चारे से मानते चले आ रहे हैं और ऐसा ही हम लोग भी बुजुर्गो की प्रेरणा लेकर सद्भाव भाईचारा बनाए रखते हुए हर पर्व को आखरी दम तक भाईचारे का संदेश देते हुए संपन्न करते रहेंगे यह हम सभी लोग संकल्प लेते हैं और आगरा मोहब्बत की नगरी के अमन चैन को कभी बद नुमा दाग लगने नहीं देंगे अराजकता फैलाने वालों को कानून का सहारा लेते हुए उन्हें भी कभी कामयाब होने नहीं देंगे यही एक सच्चे हिंदुस्तानी की पहचान भी है और इसी को सद्भाव भाईचारा इंसानियत कहते हैं हिंदुस्तान हमारा प्यारा देश है जो विभिन्न प्रकार के खुशबूदार फूलों की माला है इस माल को भी कभी हम बिखरने नहीं देंगे जय हिंद जय भारत
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट