
रक्तदान को एक आदत बनाएं- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
वीना टंडन
नई दिल्ली ।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आनंद विहार में आयोजित महा रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कितनी बार इलाज के दौरान खून ना मिलने के कारण लोगों का जीवन बचाना मुश्किल हो जाता है।
‘रक्तदान’ सेवा का वह स्वरूप है, जहाँ मनुष्य अपने होने का सबसे उज्ज्वल प्रमाण देता है।
आज आनंद विहार में आयोजित रक्तदान शिविर में सहभागिता कर दिल्ली के लोगों की संवेदनशीलता, जागरूकता और सहयोग की भावना को करीब से अनुभव किया। हर व्यक्ति, हर परिवार वहां केवल रक्त देने नहीं बल्कि किसी अनजान जीवन को थामने की भावना लेकर आया था।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की एक ज़िम्मेदार नागरिक के नाते मैं सभी से अपील करती हूँ कि आइए, रक्तदान को एक आदत बनाएं, जो हर ज़रूरतमंद तक समय पर पहुंचे। क्योंकि एक सुरक्षित, संवेदनशील और सशक्त दिल्ली हम सबकी साझी ज़िम्मेदारी है।