DelhiNews

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

✍️हिमाचल में 12 घंटे से लगातार बारिश से भारी तबाही

*शिमला-धर्मशाला हाईवे धंसा

*चंडीगढ़-मनाली NH भी बंद*
✍️मुस्लिम समुदाय से आने वाले फेरी वालों का विरोध करने वाली पंचायत ने फैसला वापस लिया, नूंह हिंसा के बाद पंचायतों ने किया था मुस्लिम समुदाय का विरोध*
✍️अमरोहा – बाढ़ग्रस्त दर्जनों गांवों में घुसा बाढ का पानी,गांव के मुख्य रास्ते पर भरा बाढ़ का पानी, स्थानीय लोगों को आवागमन में हुई परेशानी,बाढ़ से फसलें हुई बर्बाद, पशुओं के चारे का पड़ा काल,नदी के किनारे बसे कुछ गांवो का टूटा सम्पर्क , जलस्तर बढने से ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल,धनौरा ब्लॉक खादर के बाढ़ग्रस्त गांवों का मामला*
✍️प्रयागराज – उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर,फरार साबिर के घर चस्पा हुई कुर्की की नोटिस,धूमनगंज पुलिस ने मरियाड़ीह स्थित घर पर चस्पा की नोटिस,तय समय सीमा के अंदर करना होना पुलिस के हवाले,सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की की कार्रवाई,उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी है साबिर, 24 फरवरी को उमेश पाल और सरकारी गनर पर की थी फायरिंग*
✍️देहरादून- हफ्ते भर में प्रदेश में हुई 24 फीसदी अधिक बारिश,दून जिले में हुई सामान्य से 11 फीसदी अधिक बारिश, बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश से लोग परेशान, सबसे अधिक बागेश्वर जिले में 235.6 एमएम हुईं, बागेश्वर में सामान्य से 308 फीसदी अधिक हुई बारिश*
✍️जौनपुर – ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, एक छात्र गंभीर घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग पर हुआ हादसा, भूपतिपट्टी रेलवे क्रासिंग के पास दर्दनाक हादसा, लाइनबाजार पुलिस और जीआरपी जांच में जुटी*
✍️सहारनपुर – पिता-पुत्री की सांप के काटने से मौत, निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया , सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र की घटना*
✍️उत्तरप्रदेश प्रतापगढ़ लालगंज सीएचसी के फार्मासिस्ट ने ली रिश्वत घूस लेकर मेडिकल बनाने का लगाया आरोप नकद और खाते में पैसा लेकर बनाया मेडिकल मेडिकल बनाने में भी फार्मासिस्ट का बड़ा खेल 11 अगस्त को ही 15 अगस्त तक के बना दिए मेडिकल पीड़ित ने फार्मासिस्ट के खिलाफ की शिकायत लालगंज CHC में तैनात है फार्मासिस्ट अरविंद शुक्ला।
✍🏻प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
✍🏻सोशल मीडिया पर कथित भड़काऊ पोस्ट के लिए गिरफ्तार किए गए सुदर्शन न्यूज के संपादक को जमानत मिल गई है। हालांकि उनके ट्वीट को साझा करने वाले शख्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्वीट साझा करने वाले को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
✍🏻DMRC 🚇 दिल्ली मेट्रो के सभी मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग बंद रहेगी।
✍🏻फर्जी आधार और पैन कार्ड पर चल रही कंपनियों सरकार से ले रही थीं इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ28 कंपनियां नोएडा से जुड़ीं हैं, 14 कंपनियां फरीदाबाद में और बाकी दिल्ली में
✍🏻स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमला होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
✍🏻दिल्ली यातायात पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 13 अगस्त को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर वाहनों की सुगम आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए एक परामर्श जारी किया।
✍🏻पांच महिलाओं से शादियां कर फर्जी एमबीबीएस की डिग्री दिखा अस्पताल के नाम पर बैंकों से लोन लेने वाले एक शातिर अपराधी को ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पांच साल पहले एक डॉक्टर युवती से शादी की थी।
✍🏻कोटा में छात्रों के सुसाइड से हड़कंप, 8 महीनों में 20 बच्चों ने दी जान, प्रशासन ने रविवार को सभी टेस्ट परीक्षा आयोजन पर रोक लगाया

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button