
*1* संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है। यह सत्र 21 अगस्त यानी 32 दिन चलेगा। इसमें 21 बैठकें होंगी। पीएम मोदी आज सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से रू-ब-रू होंगे। ऑपरेशन सिंदूर समेत मुख्य मुद्दों पीएम पर मोदी नहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे। देंगे। इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष को इससे जुड़े सवाल पूछने की अनुमति दी जाएगी
*2* आज शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र पूरी तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है
*3* 60 साल पुराना आयकर कानून बदलेगा, आज लोकसभा में पेश होगी संसदीय समिति की रिपोर्ट,13 फरवरी को बजट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया था। संसद की मंजूरी मिलने पर यह छह दशक पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा।
*4* रचनात्मक राजनीति में भाग लें सभी राजनीतिक दल’, मानसून सत्र से पहले बोले उपराष्ट्रपति धनखड़
*5* जयशंकर बोले- इमरजेंसी के आखिरी दिन UPSC का इंटरव्यू दिया, दबाव में बात करना सीखा; उन अधिकारियों से मिला, जो देश के हालात से अनजान थे
*6* भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को अपने UPSC इंटरव्यू के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनका साक्षात्कार 21 मार्च 1977 को हुआ था, उसी दिन जब देश में 21 महीनों से जारी आपातकाल को खत्म किया गया था। जयशंकर ने बताया कि वे उस समय 22 वर्ष के थे, उन्होंने दिल्ली के शाहजहां रोड पर मौजूद UPSC कार्यालय में इंटरव्यू दिया था
*7* अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सरकार बोली-जल्दबाजी में नतीजे न निकालें, विदेशी मीडिया की खबरों में स्वार्थ छिपा; फाइनल जांच रिपोर्ट का इंतजार करें
*8* रिजिजू बोले- जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग आएगा, प्रस्ताव पर 100 सांसदों ने हस्ताक्षर किए, जरुरी समर्थन मिला; घर से कैश मिलने का मामला
*9* भारत डिजिटल पेमेंट में दुनिया में नंबर-1, UPI से हर महीने 1800 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन; जून में ₹24.03 लाख करोड़ का कारोबार हुआ
*10* एक दिन पहले राजनीति से संन्यास का ऐलान,अब AAP विधायक अनमोल गगन ने वापस लिया अपना इस्तीफा
*11* अमरनाथ यात्रा-16 दिन में 3 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,रविवार को 16,886 श्रद्धालु गुफा तक पहुंचे; 3 जुलाई से शुरू हुई यात्रा 38 दिन तक चलेगी
*12* पश्चिम बंगाल में आज शहीद दिवस, ममता बनर्जी की TMC का चुनावी शंखनाद भी, मुद्दा- बांग्ला भाषा और अस्मिता; राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव
*13* पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी आज बारिश की उम्मीद है। जैसलमेर, जयपुर, अलवर और अजमेर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 21 से 22 जुलाई के बीच उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
*14* लगातार तीन महीनों तक निवेश के बाद अब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) शुद्ध विक्रेता बन गए हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (NSDL) के डेटा के अनुसार, जुलाई में अब तक एफपीआई शेयरों से 5,524 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।,विशेषज्ञों का कहना है कि यह निकासी अमेरिका-भारत के बीच व्यापार तनाव और कॉरपोरेट के मिले-जुले तिमाही नतीजों के कारण हुई है।
*15* ट्रंप की धमकी का दिखने लगा असर, यूक्रेन से शांति वार्ता करने को तैयार हुए पुतिन, दबाव में रूस
*16* इंडोनेशिया में जहाज में आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग, 3 की मौत; 280 लोग सवार थे, 100 लापता
*==============================*