अंडे के नए नियम को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं मामला कोर्ट में।उत्तर प्रदेश एग ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जारी किया प्रेस नोट
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
उत्तर प्रदेश में अंडे के नए कानून को लेकर अबतक कोई समाधान नहीं हुआ है माला कोर्ट में चल रहा है।15 अप्रैल को मामला कोर्ट में गया था जिसके बाद लगातार तारीखें बढ़ती गईं जिसके कारण बाहरी राज्यों से उत्तर प्रदेश में अंडे की गाड़यों को आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उत्तर प्रदेश के छोटे बड़े ट्रेडर्स को बाजार रेट से भी महंगा अंडा लेना पढ़ रहा है।कुछ व्यापारियों का कहना है की जबसे यह कानून आया है किसान अपने मनमाने रेट पर अंडा बेच रहे हैं।ट्रेडर्स का कहना है की अभी तक कोई ऐसा रेट निर्धारित नही किया गया है जिससे सही मार्केट रेट का अंदाजा हो सके जिसके कारण मनमाने रेट पर अंडा खरीदना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश एग ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद यूसुफ ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमे लिखा है(प्रिय उत्तर प्रदेश के समस्त एग ट्रेडर्स बंधुओं से विनम्र निवेदन है की आप सभी 18 जून दोपहर 1 बजे सब लोग लखनऊ पहुंचे और वहां पर कुक्कुट विकास समिति के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होगी,जिसमे अपने व्यापार से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक में मंथन होगा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि बैठक में हिस्सा लेने की लिए पहुंचे और बैठक को सफल बनाएं)
बता दें की कुक्कुट विकास समिति ने यह कानून उत्तर प्रदेश सरकार से पास कराया है जिसके बाद शासन से प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी।हालांकि इस कानून का लगातार बरवाला,पंजाब,हरियाणा के किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है इसी के चलते यह मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है अब देखना यह है की आखिर इसका क्या समाधान निकलता है।