नई दिल्ली: (प्रेस विज्ञप्ति) जामिया नगर स्थित विजन 2026 के ISTC सेंटर ने एक वर्षीय एएनएम नर्सिंग कोर्स में दाखिले का एलान किया है. 1 जून से 15 जुलाई तक 10वीं पास छात्र, छात्राएं www.istcenter.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मुहम्मद अबुजर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 जुलाई के बाद कक्षाएं शुरू होंगी। सभी छात्रों को अलशिफा अस्पताल में 3 महीने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों में ISTC सेंटर से नर्सिंग का प्रशिक्षण लेकर 200 से अधिक बच्चे विभिन्न अस्पतालों में काम कर रहे हैं. इस वर्ष शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में नर्सिंग में 35 सीटों पर प्रवेश होगा।
उन्होंने कहा कि इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अवसर हैं। हमारे 50 प्रतिशत बच्चों को पहले ही रोजगार मिल चुका है और बाकी धीरे-धीरे अपनी जगह बनाने में सफल हो जायेंगे । विजन 2026 समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करता है, सभी वर्गों के बच्चे धर्म के भेदभाव के बिना इस कार्यक्रम में नामांकन करा सकते हैं।
मीडिया विभाग
विजन 2026 नई दिल्ली