जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
न्यू दिल्ली। इंद्रा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 7 बजे रवाना होने वाली स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट लगभग 10 घंटो से रनवे पर खड़ी है।बुजुर्ग, बच्चों और तमाम यात्री सुबह से ही फ्लाइट में मौजूद हैं जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्टार न्यूज़ टीम से बात करते हुए गुरुदत्ता नवजोत कहते हैं:
फ्लाइट एसजी – 11 | स्पाइसजेट
दिल्ली – दुबई
आज सुबह 7:45 बजे रवाना होने वाली थी और हम अभी भी फ्लाइट के अंदर दिल्ली रनवे पर हैं।
वे खाना नहीं परोस रहे हैं, पानी भी नहीं।
ऑपरेशन मैनेजर ने कहा कि खाना आ रहा है लेकिन फिर भी खाना नहीं है।
लगभग 12 घंटे हो गए हैं और टीम की ओर से कोई जवाब नहीं आया है और वे अभी भी हमें इंतजार करने के लिए कह रहे हैं।
वे आगे कहते हैं मैंने फ्लाइट क्रू मेंबर्स से बात की, क्योंकि उनके पास खाना है।
लेकिन वे भी भोजन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम सेवा तभी कर सकते हैं जब उड़ान हवा में हो।
यह सभी यात्रियों के लिए उत्पीड़न है और अब इसे संभालना मुश्किल है।
गुरुदत्ता ने बताया जब मैंने चालक दल के सदस्य से कहा कि परिचालन प्रबंधक ने भोजन और पानी भेजने का वादा किया है, तो उसने स्पष्ट रूप से कहा *मुझे खेद है लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधक ने आपसे झूठ बोला*
फ्लाइट यात्रियों से खचाखच भरी हुई है, इतने सारे बूढ़े और शिशु भी हैं।
अंदाजा लगाया जा सकता है की इस वक्त किन परिस्थितियों का सामना यात्री कर रहे हैं बावजूद इसके स्पाइस जेट की तरफ से अभी कोई संतुष्टि भरा जवाब नही दिया गया है।
स्टार न्यूज़ से बात करते हुए स्पाइस जेट की प्रबंधन टीम ने इसकी वजह एयर क्राफ्ट में टेक्निकल प्रोब्लम बताई है इसी के साथ उन्होंने 8:30 pm पर फ्लाइट उड़ने की बात कही है।