भारत में नही थम रहा हिजाब का मुद्दा मुस्लिम लड़कियां उतरी प्रदर्शन पर।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
कर्नाटक में हिजाब पर विवाद के मामले में पूरे देश में हलचल मच गई थी जिसके बाद काफी लोग हिजाब के समर्थन में आए वहीं भाजपा नेता समेत कई लोगों ने हिजाब बैन की भी मांग की।
यह मामला भारत समेत पूरे विश्व में सुर्खियों में रहा।भारत में कई नामी मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इसका खुलकर समर्थन किया और विरोध करने वालों को अपनी बेटियों को भी हिजाब पहनाने तक की नसीहत दे दी थी।लेकिन यह मामला अभी थामने का नाम महीने रहा।ऐसा ही एक मामला कश्मीर – श्रीनगर, रैनावाड़ी विशु भारती स्कूल में पेश आया है जहां पर मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है।
स्कूल में बच्चों को हिजाब उतर कर आने को कहा जा रहा है।फरहाना मंजूर छात्रा है और एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए स्कूल के अध्यापकों पर हिजाब को लेकर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रा का कहना है की क्लास में लड़के भी पढ़ते हैं एसे में वह बिना हिजाब के स्कूल नही आ सकती।आगे छात्रा कहती है की जब हमने हाई स्कूल में टॉप किया था तब किसी को कोई दिक्कत नही थी बल्कि हमारी तस्वीर पूरी इलाके में लगाई गई थी लेकिन अब हमसे हमारा हक छीना जा रहा है।