
लोकसभा और राज्यसभा में श्रद्धांजलि सभा, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की स्मृति में शोक
वीना टंडन
नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ प्रारंभ हुई। लोकसभा में विमान दुर्घटना में निधनित महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को विशेष शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद दिवंगत पूर्व सदस्य शालिनी पाटिल, भानु प्रकाश, सत्येन्द्र नाथ ब्रह्मा चौधरी, सुरेश कलमाड़ी और कबीन्द्र पुरकायस्थ को श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।
दूसरी ओर, राज्यसभा की कार्यवाही में भी दिवंगत पूर्व सदस्य एल. गणेशन और सुरेश कलमाड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर भी शोक संदर्भ प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


