DelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*

29 - जनवरी - गुरुवार

*1* अजित पवार का अंतिम संस्कार आज, अपने नेता को विदा करने पहुंचे हजारों समर्थक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

*2* अजित पवार का बारामती में अंतिम संस्कार आज, गृहमंत्री शाह शामिल होंगे; कल प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र डिप्टी CM समेत 5 का निधन हुआ

*3* महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन दुर्घटना को लेकर शरद पवार का बयान सामने आया है. शरद पवार ने कहा है कि यह एक हादसा है, इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. शरद पवार ने कहा है कि राज्य को बड़ा नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई संभव नहीं है. यह केवल परिवार या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे राज्य की अपूरणीय क्षति है।

*4* क्या अजित पवार की BJP से अनबन चल रही थी; सुनेत्रा बनेंगी अगली डिप्टी सीएम या NCP का शरद गुट में विलय होगा

*5* महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पहचान बुधवार को हुए भीषण विमान हादसे के बाद उनकी कलाई घड़ी के जरिए की गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद जब गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे, तो जले हुए मलबे के बीच पवार का शव उनकी हमेशा पहनी जाने वाली घड़ी से पहचाना गया।

*6* यूजीसी के नियमों के खिलाफ आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस बोले- हमें पता है कि क्या चल रहा है

*7* यूजीसी के नए नियमों के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन, एससी-ओबीसी छात्रों ने भी नए नियमों का किया विरोध

*8* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, जिससे बजट प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत होगी और एक फरवरी को वित्त वर्ष 2026-27 का आम बजट पेश किया जाएगा

*9* गणतंत्र दिवस परेड- नेवी मार्चिंग दल तीनों सेनाओं में बेस्ट, राज्यों में महाराष्ट्र और मंत्रालयों में मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की झांकी सर्वश्रेष्ठ

*10* अमेरिकी अधिकारी बोले- EU से डील का भारत को ज्यादा फायदा, यूरोप के बाजार तक पहुंच मिलेगी; टेलीग्राफ ने लिखा- मोदी व्यापार समझौते के असली विजेता

*11* तमिलनाडु में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस? राहुल गांधी ने कनिमोझी के साथ की अहम बैठक

*12* चंडीगढ़ को आज मिलेगा नया मेयर, सुबह 11 बजे से वोटिंग, पहली बार 3 पार्टियां मैदान में, सीक्रेट वोटिंग की जगह हाथ खड़े कर मतदान

*13* एक और प्लेन क्रैश, कोलंबिया के सांसद सहित विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत

*14* सोना 5,734 बढ़कर ₹1.63 लाख पर पहुंचा, चांदी दो दिन में ₹40,562 बढ़ी, ₹3.58 लाख/kg पहुंची; 28 दिन में ₹1.29 लाख महंगी हुई

*15* भारतीय टीम का विजयरथ रुका… वाइजैग टी20 में न्यूजीलैंड ने 50 रनों से हराया, शिवम दुबे की तूफानी पारी बेकार

*16* उत्तर पश्चिम भारत में मौसम खराब बना हुआ है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हिमस्खलन हुआ है जिसकी जद में आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई मवेशियों की जान चली गई। पहाड़ों पर हिमपात भी लगातार जारी है, इससे सैलानियों के चेहरे तो खिले हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। कई सड़के बंद हैं, ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
==============================

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button