सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा कोठी मीना बाजार फील्ड में किया गया अनोखा प्रदर्शन
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को मीना बाजार फिल्ड में उन पौधों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जो दिखावे में लगे और मर गए। कुछ दिन पूर्व कोठी मीना बाजार फिल्ड में वृक्ष रोपण किया गया जो की पर्यावरण के प्रति चेतना कम सरकारी पैसे का दुरूपयोग देता है। सजावटी पौधे लगाने का कोई ओचित्य नही था जो न तो फल, फूल एवम छाव देंगे न ही पर्यावरण शुद्ध करेंगे । इनकी जगह इमली,नीम,शहतूत,अमलताश, बोतल बुरुश, गुलर,कदम,सैंभल आदि के पौधे लगाए जाने चाहिए । जिससे पर्यावरण शुद्ध हो,पक्षियों को भोजन व आवास मिले ,राहगीरों को छाव और अत्यधिक ऑक्सीजन मिले जिससे शहर का वातावरण शुद्ध हो । इस ओर हमारे जन प्रतिनिधियों को भी जागरूक होकर आगरा के इस लापरवाही पूर्ण कृत्य को रोकने की कवायद करनी चाहिए जिससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग न हो और औचित्य पूर्ण कार्य हो जिससे शहर का सही विकास हो । संस्था जल्द ही उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी जिनके कारण उन पौधों की हत्या कर दी गई। इस मौके पर मौजूद रहे अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, महामंत्री रोहित वडेरा,पर्यावरणविद चंद्रशेखर शर्मा,कवि निलेश,प्रतीक कथूरिया,विनोद शर्मा,मनोज उपाध्याय,धीरज वर्मा ,अनुज खंडेलवाल मुख्य तौर पर उपस्थित रहे ।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट