
अपराधिक घटनाओं पर लगाम के लिए मार्केट होगी कैमरों से लैस – परमजीत सिंह पम्मा
वीना टंडन
नई दिल्ली।सदर बाजार, बारी मार्केट: मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को सुनिश्चित करने के लिए सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने की। इस अवसर पर मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष सुनील पुरी, राजेश कुमार, प्रदीप सचदेवा, सचिन गगन खन्ना, अभय सभरवाल, तरुण सोनी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
बैठक में व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए। एसोसिएशन अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सभी दुकानों में अंदर और बाहर कैमरे लगाना अनिवार्य किया जाएगा। इसके अलावा, दुकानों के शटर पर दुकानदारों के नाम, जीएसटी नंबर, पता और मोबाइल नंबर लिखने की भी व्यवस्था की जाएगी। पम्मा ने सभी उन व्यापारियों से अपील की, जिन्होंने अभी तक जीएसटी नंबर नहीं लिया है, वे जल्द से जल्द आवेदन करें।
पम्मा ने बताया कि शटर पर मोबाइल नंबर लिखने से किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा गार्ड तुरंत दुकानदार को सूचित कर सकेंगे। इसके साथ ही मार्केट में फायर सेफ्टी सिलेंडर लगाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मार्केट में गाड़ियों और भीड़ के कारण दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच नहीं पातीं, जिससे आग की घटनाएं भयावह रूप ले लेती हैं। इसलिए सभी दुकानदारों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी दुकानों में भी फायर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें।
एसोसिएशन का मानना है कि इन कदमों से मार्केट की सुरक्षा बेहतर होगी और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सकेगा।


