
लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के महज 50 मीटर की दूरी पर आत्महत्या करने का प्रयास किया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
सीएम आवास के बाहर महिला का हंगामा, आत्मदाह की दी चेतावनी इस महिला का नाम सरजू यादव है इसने ट्रांस यमुना थाना जिला आगरा से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के बैक साइड महज 50 मीटर की दूरी पर आत्महत्या करने का प्रयास किया न्याय न मिलने से टूटी पीड़िता, लखनऊ में सीएम आवास तक पहुंचा मामला ट्रांस यमुना थाना प्रकरण ने पकड़ा तूल, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से मांगा इंसाफ पुलिस कार्रवाई से नाराज महिला का लखनऊ में हंगामा, मचा अफरा-तफरी पांच महीने बाद भी कार्रवाई नहीं, पीड़िता ने सीएम आवास के बाहर उठाया कदम पुलिसकर्मियों पर आरोपों के बाद जांच एडीसीपी क्राइम को सौंपी गई थाने में मारपीट के वायरल वीडियो के बाद भी कार्रवाई नहीं, भड़की पीड़िता सीएम आवास की ओर बढ़ती महिला को पुलिस ने रोका, देर रात आगरा लाई गई न्याय की आस में लखनऊ पहुंची पीड़िता, पुलिस पर गंभीर आरोप दोहराए ट्रांस यमुना थाने का मामला फिर चर्चा में, पुलिस जांच पर उठे सवाल डीसीपी सिटी बोले मामले की जांच एडीसीपी क्राइम को सौंपी गई न्याय न मिलने से टूटी पीड़िता लखनऊ पहुंची, सीएम आवास पर मचा हंगामा डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास का बयान महिला से पूछताछ और एडीसीपी क्राइम निष्पक्ष जांच करेंगे