
चौमूं में हिंसा, पुलिस पर पथराव; इंटरनेट 24 घंटे बंद
पत्थर हटाने व रेलिंग लगाने को लेकर विवाद, कई पुलिसकर्मी घायल
वीना टंडन
चौमूं (जयपुर)। जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में शुक्रवार तड़के बस स्टैंड के पास मस्जिद के बाहर सड़क किनारे पड़े पत्थर हटाने और रेलिंग लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जब दोनों पक्षों को शांत कराने लगी, तभी भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। अचानक हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल बुलाया गया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि रात करीब दो बजे पुलिस पर हमला किया गया, जिसके बाद अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
इलाका छावनी में तब्दील
स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कई थानों की फोर्स, दंगा नियंत्रण वाहन और भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त शुरू की गई।
इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद
अफवाहों के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने चौमूं क्षेत्र में 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है।
शांति की अपील
पुलिस के अनुसार अतिरिक्त बल की तैनाती के बाद हालात पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।


