DelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

वीना टंडन
नई दिल्ली।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर विजय घाट स्थित उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को याद किया।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा कि शास्त्री जी का जीवन सादगी, शुचिता और अडिग नैतिक साहस का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। उनके लिए सत्ता हमेशा जनसेवा का माध्यम रही और उनका नेतृत्व जनविश्वास के प्रति पूर्ण समर्पण का प्रतीक था।
उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का प्रसिद्ध नारा ‘जय जवान-जय किसान’ देश के सैनिकों और किसानों को समान सम्मान और महत्व देने की उनकी दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी के आदर्श, नैतिक मूल्य और राष्ट्र के प्रति उनका निस्वार्थ सेवा भाव आज भी भारतीय जनमानस को प्रेरित करता है।
मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि शास्त्री जी के जीवन और विचारों से सीख लेकर देशहित में कार्य करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button