DelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें

08 - नवम्बर - शनिवार

*1* पीएम मोदी आज काशी में, चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी; सीएम योगी होंगे साथ

*2* गुवाहाटी के आसमान में राफेल, सुखोई और अपाचे भरेंगे परवाज; आज से वायुसेना के दो दिवसीय एयर शो का आगाज

*3* ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत का बड़ा फैसला, अमेरिका से खरीदेगा तेजस फाइटर जेट्स के इंजन; हजारों करोड़ की हो गई डील

*4* राहुल बोले- शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना नहीं आता, वो क्रिकेट संभाल रहा; पीएम मोदी बोले- बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए

*5* सुप्रीम कोर्ट का आदेश- स्कूल, अस्पताल से आवारा कुत्ते हटाएं, जहां से पकड़ें, नसबंदी के बाद वहीं न छोड़ें; हाईवे से आवारा जानवर भी हटाएं

*6* भागवत बोले- समाज सिर्फ कानूनों से नहीं मजबूत नहीं होता, लोगों में संस्कृति से जुड़ाव और अपनापन होना जरूरी; भारत की सोच सबको एक मानने की

*7* दिल्ली एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक सिस्टम 12 घंटे बाद दुरुस्त, 800 फ्लाइट्स लेट, 20 रद्द: दिनभर लोग परेशान होते रहे, 50 मिनट देरी से प्लेन उड़े

*8* अजित पवार बोले-बेटे से जुड़ी विवादित जमीन की डील रद्द, राहुल का आरोप- दलितों की ₹1800 करोड़ की जमीन, ₹300 करोड़ में खरीदी

*9* सरकारी है अजीत पवार के बेटे वाली जमीन, अन्ना बोले- हेराफेरी के लिए बाप जिम्मेदार,भ्रष्टाचार के खिलाफ कई महत्वपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके अण्णा हजारे ने पुणे शहर में सरकारी जमीन से जुड़े 300 करोड़ रुपए के सौदे में अनियमितता पाए जाने पर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की, उन्होंने कहा यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है,अगर मंत्रियों के बच्चे गलत कामों में लिप्त है,तो इसके लिए मंत्रियों को ही दोषी ठहराना जाना चाहिए,

*10* पुणे जमीन डील : महाराष्ट्र सीएम फडणवीस बोले-‘जो भी ज़िम्मेदार, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई’

*11* कर्नाटक में किसानों की पुलिस से झड़प, पथराव हुआ, गन्ना की कीमतें बढ़ाने की मांग, 8 दिन से आंदोलन जारी; CM सिद्धारमैया का पीएम को लेटर

*12* बिहार के रिकॉर्ड मतदान से ‘किसका फायदा-किसका नुकसान’, महिलाओं की बंपर भागीदारी से क्या होगा ‘खेला’? बिहार में अबतक का बम्पर वोटिंग का रिकॉर्ड हुआ है

*13* TMC सांसद के बंद पड़े अकाउंट से ₹56 लाख उड़ाए, नकली आधार और पैन कार्ड से मोबाइल नंबर बदलकर ट्रांजैक्शन किया; SBI ने FIR कराई

*14* दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में भीषण आग, सिलेंडरों में धमाकों से और फैली दहशत

*15* मोटापा है या मधुमेह तो नहीं मिलेगी US में एंट्री, वीजा पर ट्रंप सरकार का नया फरमान

*16* ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत, आज तीसरी बार जीतने का मौका; ब्रिस्बेन में आखिरी मुकाबला, यहां पहली जीत की तलाश

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button