Newsताज़ा तरीन खबरें

श्रीनगर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का भव्य आयोजन: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में भारत भारती व SKUAST कश्मीर का कार्यक्रम

मोहम्मद इरफ़ान अहमद ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

जम्मू कश्मीर ब्यूरो/वीना टंडन
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST-K) के शालीमार कन्वेंशन सेंटर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” विषय पर एक ऐतिहासिक और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम “भारत रत्न” लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित था। आयोजन का उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता, जनसेवा और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) और भारत भारती के सहयोग से आयोजित किया गया।
मोहम्मद इरफ़ान अहमद रहे केंद्र में,
कार्यक्रम में भारत भारती के उत्तर भारत क्षेत्र के प्रभारी मोहम्मद इरफ़ान अहमद ने अपने प्रेरक संबोधन में सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण के योगदान और उनकी एकता की भावना पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा:-

> “कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ा और आज हमें उसी भावना को जन-जन में जीवित रखना है।”

इरफ़ान अहमद ने कहा कि भारत भारती सदैव सांस्कृतिक एकता और जनसेवा के मार्ग पर अग्रसर रहा है और वे इस मिशन को और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने SKUAST-कश्मीर के कुलपति डॉ. नज़ीर अहमद गनई, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रोफेसर सज्जाद गंगू. भारत भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगन्नाथ कुंज बिहारी स्वैन और सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सम्मान और सांस्कृतिक उत्सव,
इस अवसर पर कई विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया,
इरफ़ान अली शाह (आईएफएस) पर्यावरण संरक्षण व जनसेवा के लिए,
अभय सोपोरी–संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु
एडवोकेट तबस्सुम रहीम सिबगत, सरदार सत्येंद्र सिंह काला, डॉ. लतीफ खान अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए,
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा:-

> “कि सरदार पटेल का सपना एकजुट भारत था। भारत भारती जैसे संगठन आज उसी भावना को साकार कर रहे हैं।”

कार्यक्रम का आकर्षण यूनिवर्सिटी में देश के 22 प्रांतों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रदर्शन रहे, जिन्होंने “विविधता में एकता” की भावना को नृत्य, गीत और लोककला के माध्यम से जीवंत किया।
एकता का संदेश,
इस कार्यक्रम में रहीम फाउंडेशन (सोपोर) गौहर फाउंडेशन, पीस फाउंडेशन और भारत भारती आरएसएस के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
समापन पर मोहम्मद इरफ़ान अहमद ने कहा —
> “कि हमारा संकल्प है कि सरदार पटेल की तरह हम भी राष्ट्र की एकता और सद्भाव के मार्ग पर चलकर भारत को और श्रेष्ठ बनाएँ।”

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button