
रोहिणी झुग्गी बस्ती में आग, 1 की मौत, 1 गंभीर रूप से झुलसा
वीना टंडन
नई दिल्ली, संवाददाता।
दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में शुक्रवार रात को रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। इस हादसे में मुन्ना (30) की मौत हो गई और राजेश (30) गंभीर रूप से झुलस गया, जिन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रशासन ने किया राहत कार्य का आगाज
मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रशासन ने तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रभावित क्षेत्र में भोजन और पेयजल की व्यवस्था, अस्थायी आश्रय स्थल, और रिठाला कम्युनिटी सेंटर में स्थायी राहत केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 24×7 CATs एंबुलेंस और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। दिल्ली नगर निगम द्वारा मलबा हटाने का काम और राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों का सत्यापन जारी है।
दमकल विभाग की कार्रवाई
दमकल अधिकारी एसके दुआ के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलने पर कुल 29 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों के प्रयासों से तड़के तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया। दमकल अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि दमकल विभाग को रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित झुग्गियों में आग लगने सूचना पर गाड़िया मौके पर भेजी गईं। कुल 29 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। दमकल कर्मियों के प्रयासों से आग पर तड़के तक काबू पा लिया गया। हादसे में राजेश (30) झुलस गया, जिसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुन्ना (30) का शव मिला है।






