
राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में बड़े फ्रॉड का दावा किया, बिहार और हरियाणा चुनाव पर उठाए गंभीर सवाल
वीना टंडन
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार और हरियाणा की मतदाता सूची में कथित धांधली को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार में भी वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई और कई परिवारों के नाम अंतिम सूची से हटा दिए गए। राहुल गांधी ने मंच पर बिहार के कुछ मतदाताओं को बुलाकर यह दावा पेश किया।
राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां लगभग 25 लाख वोट चोरी हुए, यानी हर आठ में से एक वोट फेक था। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक ही बूथ पर एक महिला का नाम 223 बार दर्ज था और एक युवती ने अलग-अलग नामों से 22 बार वोट डाला। इसके अलावा, उन्होंने फेक फोटो वाले मतदाताओं और डुप्लीकेट वोटरों की संख्या भी साझा की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया गया ताकि गड़बड़ी का सबूत सामने न आए।
उन्होंने कहा कि अगर केवल पोस्टल बैलट के नतीजे देखे जाते, तो कांग्रेस को हरियाणा में 76 सीटें और बीजेपी को 17 सीटें मिलतीं, लेकिन वास्तविक वोटों में अंतर आ गया। राहुल गांधी ने Gen-Z मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र में हो रही इस धांधली को समझें और इसके खिलाफ आवाज उठाएं।
राहुल गांधी के इन आरोपों ने एक बार फिर वोटर लिस्ट की पारदर्शिता और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।





