
अब्दुल्लाह,अलाउद्दीन,पप्पू और नदीम आदि को मुकदमे में भारी पराजय का सामना
आजमगढ़,17 अक्टूबर (संवादाता) आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील के ग्राम सीधा सुल्तानपुर तालाब की ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले भू–माफिया अब्दुल्लाह,अलाउद्दीन,नदीम और पप्पु ने फर्जी तरीके से लगातार चौथी बार स्वर्गीय मुहम्मद हुसैन के परिवार के खिलाफ धारा 115 सी के तहत मुकदमा दर्ज कराने का असफल प्रयास किया। विवरण के अनुसार, पिछले महीने, भू-माफिया अब्दुल्लाह अलाउद्दीन आदि ने तीन बार मुहम्मद हुसैन के खिलाफ धारा 115 सी के तहत गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कराया था,जिसे एक ईमानदार और नेकदिल लेखपाल की रिपोर्ट पर खत्म कर दिया गया था। अब्दुल्लाह आदि ने एक ईमानदार लेखपाल की रिपोर्ट पर आपत्ति जताई थी, जिसे स्थानीय तहसील न्यायालय ने सिरे से खारिज कर दिया । गौरतलब हो कि पिछले दिनों लेखपाल और स्थानीय कानूनगो ने मुहम्मद हुसैन की जमीन का मुआवना किया था,उस समय उक्त भू-माफिया बहुत खुश थे।उसी दिन,उन लोगों ने उक्त भूमि पर ईंटें रखकर घेरा बना कर अस्थाई कब्ज़ा कर लिया था।लेकिन कानूनगो और लेखपाल की ईमानदारी ने एक बार फिर इन लोगों की सारी खुशियों पर ब्रेक लगा दिया।और मुहम्मद हुसैन के पक्ष में रिपोर्ट दर्ज कर दी। रिपोर्ट आने के बाद मुहम्मद हुसैन के परिवार ने लेखपाल, कानून गो समेत तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताया। गौरतलब है कि यह पांचवीं बार है जब इन भूमाफियाओं को मुहम्मद हुसैन से हार का सामना करना पड़ा है। इस नए फैसले के बाद मुहम्मद हुसैन खान के पोते डॉ. अफजल खान ने कहा कि जिनके घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। ये लोग ग्राम समाज की ज़मीन पर कब्ज़ा किए बैठे हैं, हम शरीफ़ लोगों पर धारा 115 का मुक़दमा कर रहे हैं।जबकि ये मुक़दमा तो उन पर दर्ज होना चाहिए।