गैंगस्टर आरोपी की चल,अचल संपत्ति को किया गया कुर्क।
फिरोजाबाद:फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम नगला बाग निवासी गैंग लीडर संतोष उर्फ पप्पू द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध कार्य कर अवैध रूप से धन एवं संपत्ति को अर्जित किया गया। जिसकी कुल चल,अचल संपत्ति (9करोड़ बयानबे लाख छ: हज़ार दो सौ छत्तीस)रुपए संपत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करने की कार्यवाही की गई। अभियुक्त के विरुद्ध डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है जिसमे आर्म्स एक्ट के दो, यूपी गुण्डा एक्ट का मुकदमा,धारा 110जी सीआरपीसी का एक मुकदमा अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू द्वारा लगातार अपराधिक कार्य कर कई अवैध संपत्तियां अपने नाम,पत्नी के नाम, अपने भाइयों के नाम से क्रय की गई है।
उपजिलाधिकारी सिरसागंज,तहसीलदार सिरसागंज,क्षेत्राधिकारी सिरसागंज,क्षेत्रीय लेखपाल व प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज, अरांव व नगला खंगर मय पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई कुर्की की कार्यवाही।
अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू द्वारा वर्ष 1998 में पहली बार अपराध कर जुर्म की दुनिया में कदम रखा और लगातार अपराध करते हुए जुर्म करते हुए जुर्म की दुनिया का कुख्यात अपराधी बन गया।
बाइट- कुमार रणविजय सिंह ( एस पी ग्रामीण )
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट