DelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

यशोभूमि में बायोएनर्जी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

घोघा डेयरी में 100 TPD बायोगैस प्लांट का शुभारंभ

,

नई दिल्ली।यशोभूमि में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल कॉन्फ़ेरेंस ऑन बायोएनर्जी एंड टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को विभिन्न विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत वक्ताओं ने इस मंच से बायोएनर्जी, एथेनॉल, कम्प्रेस्ड बायोगैस, बायो-मोबिलिटी और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल जैसे भविष्य-निर्धारित विषयों पर गहन चर्चा की गई।

सम्मेलन का आयोजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किया गया है। सेवा पखवाड़े के दौरान दिल्लीवासियों को 75 जनहित सेवाएं समर्पित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर घोघा डेयरी में 100 टन प्रतिदिन क्षमता वाले कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शुभारंभ भी किया गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 200 TPD बायोगैस प्लांट की शुरुआत भी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ, आत्मनिर्भर और फ्यूचर-रेडी भारत के संकल्प को साकार किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में सभी आयोजकों को इस सार्थक पहल और चर्चाओं के लिए साधुवाद दिया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button