Trending

सुर जागृति फाउंडेशन ‘मेहर’ फिल्म से जुड़ा, राज कुंद्रा का बड़ा ऐलान

पहले दिन की कमाई जाएगी पंजाब बाढ़ पीड़ितों के नाम

नई दिल्ली। सुर जागृति फाउंडेशन ने गर्व से पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ के साथ एक एनजीओ पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया। फिल्म के निर्माता दिव्या भटनागर, अभिनेता-निर्माता राज कुंद्रा और अभिनेत्री गीता बसरा को इस मौके पर दिल्ली पहुंचना था, लेकिन भारी बारिश के कारण उनकी फ्लाइट चंडीगढ़ डायवर्ट हो गई। ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।
बंगला साहिब गुरुद्वारे के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उन्होंने राज कुंद्रा को दोबारा बाल व पगड़ी धारण करने और सिख धर्म अपनाने पर शुभकामनाएँ दीं। इस पर बंगला साहिब गुरुद्वारे के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ने कहा कि इससे सिख भाइयों में खुशी की लहर दौड़ी है।
राज कुंद्रा ने कार्यक्रम में घोषणा की कि पंजाब में आई बाढ़ को देखते हुए ‘मेहर’ फिल्म के पहले दिन की पूरी कमाई बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिलीज डेट टालने से कोई लाभ नहीं, बल्कि पीड़ितों की मदद ज़रूरी है।
इसके अलावा स्वामी प्रेमानंद को किडनी दान करने से जुड़े सवाल पर राज कुंद्रा ने स्वीकार किया कि उन्होंने स्वयं उनसे अनुरोध किया था कि वे अपनी किडनी देना चाहते हैं ताकि स्वामीजी समाज सेवा का कार्य जारी रख सकें।
कार्यक्रम में गीता बसरा ने फिल्म ‘मेहर’ के विषय पर कहा कि यह कहानी बताती है कि एक इंसान अपने परिवार के लिए किस हद तक कुर्बानियां कर सकता है।
सुर जागृति फाउंडेशन के सुखपाल सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की कि उनकी टीम दवाइयों का बड़ा स्टॉक लेकर जल्द ही पंजाब रवाना होगी। देविन्दर सिंह साहनी-वॉइस प्रेसिडेंट सुर जागृति फाउंडेशन एवं सुरिंदरपाल सिंह रामा- संरक्षक सुर जागृति फाउंडेशन ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में भोजन व पानी की व्यवस्था तो हो रही है, लेकिन दवाइयाँ नहीं पहुँच पा रहीं। ऐसे में फाउंडेशन की टीम सुनिश्चित करेगी कि प्रभावित इलाकों तक आवश्यक दवाइयाँ पहुँचें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
  • List
Back to top button