
थाना हरीपर्वत पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा साइवर ठगी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
पुलिस आयुक्त आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे आगरा पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना हरीपर्वत पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा साइवर ठगी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
विदेश मे काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ऑनलाइन के माध्यम से फर्जी बीजा व पासपोर्ट बनाने व विदेशी कंपनियों में काम दिलाने के नाम पर अंतराष्ट्रीय गिरोह के 07,अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सूचना प्राप्त हुई आगरा के सत्यम कॉम्प्लेक्स में SI ओवरसीज के नाम से बने ऑफिस में साइवर ठगी का कारोबार जारी है गठित टीम ने छापामार कार्यवाही में 07 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछतांछ करने पर बताया कि सभी मिलकर भारत के अलग अलग राज्यों में फेसबुक यूट्यूब व अन्य सोशन मीडिया के माध्यम से विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते हैं
फर्जी वीजा और कॉल लेटर बनाकर बेरोजगार युवाओं को लगाते हैं चूना विदेश में नौकरी का लालच देकर वसूली जाती थी मोटी रकम सोशल साइट्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर करते थे
बेरोजगारों को गुमराह मुख्य आरोपी अंकित गुप्ता चला रहा था फर्जी जॉब सेंटर गिरोह के पास से बरामद हुए नकली ई-वीजा और सरकारी दस्तावेज फर्जी कॉल लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर बनाकर करतेथे ठगी डमी आईडी पर किरायानामा बनाकर रचते थे धोखाधड़ी का खेल गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला होने की आशंका पुलिस कर रही है ठगी के शिकार लोगों की पहचान डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने दी जानकारी