
भारत मंडपम में एक मंच पर जुटे युवा नेता, क्रिएटर्स, उद्यमी और नीति निर्माता
युवा लीड डायलॉग 2025
नई दिल्ली, 30 अगस्त:
भारत के युवा नेताओं, क्रिएटर्स, उद्यमियों और नीति निर्माताओं का एक भव्य आयोजन युवा लीड डायलॉग 2025 आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में हुआ। संयुक्त राष्ट्र के #YouthLead पहल के तहत आयोजित इस संवाद में 1000+ युवा प्रतिभागियों ने अपने विचार, नवाचार और सहयोग से भारत की युवा शक्ति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया, जो विद्युत और शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री हैं। उन्होंने युवाओं की ऊर्जा और समर्पण की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान बताया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिषेक वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक, एनडीए एलायंस एवं चुनाव, शिवसेना, कृष्ण लाल पंवार, कैबिनेट मंत्री, पंचायत एवं विकास, खनन एवं भूविज्ञान विभाग, हरियाणा सरकार थें।
इस आयोजन के तहत दो प्रमुख पैनल चर्चाएँ आयोजित की गईं।
पैनल 1: युवा
संचालन: धीरेंद्र सिंह
इस पैनल में युवा उद्यमी और समाजसेवी अनुज नेवतिया, संस्थापक – Bacca Bucci
, हिमांशु अदलखा, संस्थापक – Winston Electronics, सिद्धार्थ यादव, अधिवक्ता (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), राष्ट्रीय प्रवक्ता – भाजपा, जस कालरा, अध्यक्ष – The Earth Saviours Foundation, मनीष खुराना, संस्थापक – Innovations Ventures Studioशामिल थे।
पैनल 2: महिला सशक्तिकरण
इसमें सलोनी खन्ना, शिक्षाविद एवं सोशल इम्पैक्ट कंटेंट क्रिएटर, नेहा नागर, वित्तीय उद्यमी एवं कंटेंट क्रिएटर,
डॉ. शोभा विजेन्दर, महिला कार्यकर्ता एवं संस्थापक – सम्पूर्णा एनजीओ शामिल रहे।
गौरव गुप्ता, संस्थापक – Gabit ने इस मंच पर अपनी बात रखी और युवाओं को वैश्विक बदलाव के प्रेरणास्त्रोत के रूप में सामने लाने की बात कही।
हार्दिक देववन ने कहा कि
इस संवाद के निष्कर्षों को संयुक्त राष्ट्र के Youth Office के तहत संकलित किया जाएगा और आगामी सितंबर 2025 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर प्रस्तुत किया जाएगा।
“यह संवाद भारत के उन युवा परिवर्तनकर्ताओं और नेताओं का उत्सव है, जो आज देश का भविष्य गढ़ रहे हैं। यह उन्हें मंच, आवाज़ और वैश्विक पहचान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”