Delhiताज़ा तरीन खबरें

अनिश्चितकालीन पानी अनशन कर रही हैं जलमंत्री आतिशी

सुषमा रानी

नई दिल्ली, 24 जून दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए जलमंत्री आतिशी का पानी सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों के साथ दिल्ली के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर उनका समर्थन किया। चार दिन से बिना खाए सत्याग्रह कर रहीं जलमंत्री के स्वास्थ्य में भारी गिरावट आने के बाद भी वो पूरे साहस के साथ दिल्ली के हक की लड़ाई लड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि मेरा स्वास्थ्य चाहे कितना भी ख़राब हो जाए या मेरे शरीर को कितना भी कष्ट हो, मैं दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहूंगी। जब तक हरियाणा की भाजपा सरकार 28 लाख दिल्लीवालों के हक का पानी नहीं देती है, तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा सोमवार को कैबिनेट मंत्री एवं ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, विधायक सहीराम पहलवान, गुलाब सिंह, विशेष रवि, प्रवीण देशमुख, प्रकाश जारवाल, अजय दत्त, नरेश यादव, राम सिंह नेताजी, जिला प्रभारी धर्मवीर अवाना व संजय पटोला, पार्षद मंजू, राजू निर्मल, हेमा, महेंद्र चौधरी, राकेश लोहिया, उमेश फोगाट, अरूण नावरिया, पिंकी नरेश त्यागी, ममता, पवन प्रताप, काजल, जितेंद्र समेत बड़ी संख्या में दिल्ली के लोग अनशन स्थल पर पहुंच कर जलमंत्री का हौसला बढ़ाया।

जंगपुरा के भोगल में ‘पानी सत्याग्रह’ कर रहीं जलमंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्लीवालों से कहा कि आज मेरे अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन है। मैं इसलिए अनशन पर बैठी हूं, क्योंकि दिल्ली में पानी की बहुत कमी है। पिछले 3 हफ़्ते से हरियाणा ने को 100 एमजीडी पानी देना कम कर दिया हरियाणा से पर्याप्त पानी न मिलने से 28 लाख दिल्लीवाले बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। मेरा ये अनिश्चितकालीन अनशन तबतक जारी रहेगा, जबतक हरियाणा सरकार इन 28 लाख दिल्लीवालों के हक का पानी नहीं छोड़ती है।

गोपाल राय ने कहा कि जब से दिल्लीवालों ने अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत देकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, तबसे भाजपा दिल्लीवालों के खिलाफ साजिश कर रही है। पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया और फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। भाजपा को लगा कि दिल्ली के काम रुक जाएंगे और दिल्लीवाले परेशान हो जाएंगे। लेकिन दिल्ली के विधायकों और दिल्लीवालों ने मिलकर दिल्ली काम जारी रखा। जब किसी तरह से इनकी दाल नहीं गली तो भाजपा ने अपनी हरियाणा सरकार से दिल्ली का पानी रुकवा दिया।
विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि दिल्ली में जल संकट के समय भाजपा के लोग मटका फोड़ आंदोलन करने के बजाय आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम करते l
विधायक गुलाब सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली का पानी रोक कर दिल्लीवालों के दुश्मनी साध रही हैं।
मेहरौली से विधायक नरेश यादव ने कहा कि जलमंत्री आतिशी दिल्लीवालों के लिए पानी की लड़ाई लड़ रही हैं, पूरी दिल्ली साथ है।

करोल बाग से विधायक और “आप” दिल्ली प्रदेश के एससी-एसटी विंग के अध्यक्ष विशेष रवि ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने जानबूझकर दिल्लीवालों के हिस्से का पानी रोका है।
देवली से विधायक प्रकाश जारवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है हरियाणा सरकार जल्द जागेगी और दिल्ली के हक का पानी देगी।
अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त ने कहा कि जलमंत्री आतिशी दिल्लीवालो को उनके हक का पानी दिलाने की लड़ाई लड़ रही है।
पूर्व विधायक राम सिंह नेता ने कहा भाजपा ने ‘‘आप’’ की छवि खराब करने के लिए जानबूझ कर पानी रूकवाया है, लेकिन दिल्लीवाले देख रहे हैं, उसे कभी माफ नहीं करेंग।
आरडब्ल्यूए विंग की अध्यक्ष अंजली राय ने कहा कि दिल्ली ने भाजपा को सातों सीटें दे दी और वो दिल्लीवालों को प्यासा मारना चाहती है।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button