
रक्षाबंधन प रबहनो को तोहफा: 8 से 10 अगस्त तक महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, सीएम योगी का बड़ा फैसला
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
लखनऊ।:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं और बहनों को एक विशेष सौगात दी है। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की सभी बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
यह फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए हर जिले में उचित प्रबंध किए जाएं ताकि महिलाओं को यात्रा में कोई असुविधा न हो। यह सुविधा रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखते हुए दी जा रही है, ताकि बहनें अपने भाइयों के पास आसानी से पहुंच सकें और पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना सकें।
सरकार के इस फैसले का प्रदेशभर में महिलाओं ने स्वागत किया है और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया है।