आगरा रणजी क्रिकेट में डेब्यू के बाद पंकज यादव का स्प्रिंग डेल अकादमी में हुआ जोरदार स्वागत
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आगरा मदरा गांव के पंकज यादव का रणजी क्रिकेट में डेब्यू के बाद स्प्रिगडले अकादमी में खुशी की लहर दौड़ गई पांडिचेरी में पंकज यादव ने रणजी क्रिकेट खेलते हुए बतौर पेश बॉलर की भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया
हिमाचल के विरुद्ध दो विकेट भी चटकाए रणजी खेलकर आगरा वापस लौटे पंकज यादव का स्प्रिंगडेल अकादमी में फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान क्रिकेट सीख रहे खिलाड़ियों के चेहरे पर अलग ही मुस्कुराहट देखी गई
पंकज यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि वर्षों की मेहनत आज रंग लाई है वह शुरुआत से ही स्प्रिंगडेल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे उन्होंने बताया कि सफलता का श्रेय उनके क्रिकेट कोच परवेंद्र यादव को जाता है साथ ही साथ क्रिकेट कोच परवेंद्र यादव ने कहा कि मेरे लिए गौरव का छड़ है कि गुरु शिष्य के नाम से जाना जाने लगे तो इससे ज्यादा और गौरव का छड़ क्या हो सकता है और उन्होंने कहा कि आज आगरा की स्प्रिंगडेल अकादमी से कई सितारे क्रिकेट जगत में नाम रोशन कर रहे हैं आज ध्रुव जुरैल और पंकज यादव क्रिकेट सीखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं
रणजी क्रिकेट खेल रहे पंकज यादव पुत्र रामवीर सिंह आगरा के मदरा गांव के निवासी हैं जिनके दो बड़े भाई सेना में रहकर देश सेवा दे रहे हैं !
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट