श्रम विभाग टीम ने छापामार कार्यवाही अभियान चलाकर बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
फिरोजाबाद में श्रम विभाग ने गुरूवार को छापामार कार्रवाई की इस दौरान टीम ने प्रतिष्ठानों पर काम रहे बाल श्रमिकों को पकड़ा छापामार कार्रवाई की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दुकानदारों ने अपने यहां काम करने वाले नाबालिग श्रमिकों को भगा दिया कई दुकानदार प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी फिरोजाबाद व बाल श्रम आयुक्त अधिकारी के निर्देशन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूर्य प्रकाश पांडे द्वारा नगर की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई अधिकारी द्वारा होटलों ढाबों शराब की दुकानों परचूनी की दुकानों कपड़ों की दुकानों आदि पर छापामार कार्रवाई की गई अचानक कार्रवाई होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान उन्होंने बाल श्रमिक को पकड़ा जिनके चालन करने के बाद छोड़ दिया गया उक्त दुकानदार 10 से 18 साल के बच्चों से काम करा रहे थे नाबालिग बच्चों से काम कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी बाल श्रम कानूनन अपराध है बाल श्रम को किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा उन्होने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे खतरनाक प्रक्रियाओं में कार्य नहीं कर सकते उन्होने कहा कि यदि कोई भी 18 साल से कम उम्र के बच्चे श्रम करते पाये जाते है तो उन पर 50 हजार तक का जुर्माना लग सकता है
बाइट- श्रम विभाग अधिकारी
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट