
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
यमुना में डूब रहे व्यक्ति को बहादुरी दिखाकर ताज सुरक्षा पुलिस ने बचाया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
यमुना में डूब रहे व्यक्ति को बहादुरी दिखाकर ताज सुरक्षा पुलिस ने बचायातेज बहाव होने के बावजूद बहते व्यक्ति को बचाने के लिए यमुना में उतरे पुलिस के जवानतेज बहाव में उतरकर ताज सुरक्षा पुलिस के जवानों ने किया सफल रेस्क्यूबहते हुए व्यक्ति को देख आसपास के लोगों ने ताज सुरक्षा की जल चौकी पर दी थी सूचनामुख्य आरक्षी संजय कुमार व आरक्षी अनुज धामा ने बचाई बहते व्यक्ति की जानताज सुरक्षा पुलिस के जवानों ने समय रहते जान बचाकर पेश की बहादुरी की मिसालताज सुरक्षा पुलिस ने व्यक्ति को बचाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया भर्ती