सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻संदेशखाली मामले में बैकफुट पर ममता सरकार.. कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को जमकर लगाई फटकार, पूछा.. शाहजहां शेख की गिरफ्तारी अबतक क्यों नहीं हुई*
✍️न्यूजीलैंड क्रिकेटर नील वैगनर ने क्रिकेट से लिया संन्यास*
✍️3 राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों पर चुनाव आज.
56 में से 41 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है, अब UP, हिमाचल और कर्नाटक में मुकाबला कड़ा हो गया है .
राज्यसभा में आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी
✍️हिमाचल में अब लड़कियों की शादी 21 साल से पहले संभव नहीं. कांग्रेस सरकार क़ानून में करने जा रही है बदलाव.
अभी राज्य में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल है और लड़कों की 21 है.
✍️बिहार : तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट.घटना में 4 पुलिसकर्मी और महिला समेत 2 लोग जख़्मी हो गए.बताया जा रहा है की इस घटना में जख़्मी पुलिस गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई
✍️”ये लोग हमसे शरीयत छीनना चाहते हैं” मुस्लिम विवाह क़ानून निरस्त होने पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बयान.
✍️”नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं, उनसे बिहार नहीं संभल रहा”.RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान
✍️विजय शेखर शर्मा ने Paytm पेमेंट्स बैंक से इस्तीफ़ा दिया*
✍️”मैं एक या दो दिन अस्पताल में रहूंगा. मनोज जारांगे पाटिल ने अपना 17 दिन लंबा उपवास को तोड़ दिया.
✍️’शाहजहां शेख की गिरफ्तारी जल्द ही होगी’TMC सांसद सागरिका घोष ने कहा
✍️जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा.
✍️इंदौर: Paytm के कर्मचारी ने की आत्महत्या.कंपनी की हालत को लेकर टेंशन में था शख्स.
✍️लखनऊ: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, “…वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा.
✍️लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे.
✍️उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “…भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है। समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी…”
अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।”
✍️हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “हमारे पास नंबर है, उनके(भाजपा) पास नंबर नहीं है… कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी, हमारे पास नंबर है…”
✍️लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे… जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं…भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है… जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे…”
✍️लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा रात्रि भोज के आयोजन पर सपा नेता ज़ाहिद बेग ने बताया, “बहुत से लोग नहीं आए हैं। हो सकता है कि वे लोग अपने काम में व्यस्त हों… बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी… क्षेत्र में जूतों की बारिश होगी…