
आज दिन भर की बडी खबरे व सुर्खियां एक नजर मे:स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
➡लखनऊ-भाजपा ने आज लखनऊ में बुलाई बड़ी बैठक,सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में होंगे शामिल,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बैठक में शामिल होंगे,डिप्टी CM केशव मौर्य भी बैठक में शामिल होंगे,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल होंगे,बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी होंगे शामिल ,आज सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बैठक,BJP के सभी जिला अध्यक्ष बैठक में होंगे शामिल,पार्टी पदाधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया,आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर होगी चर्चा..
➡दिल्ली-दिल्ली विधानसभा को पेपरलेस बनाने की तैयारी पूरी ,ई विधान विधानसभा की तैयारियां पूरी हो गई ,आज सभी विधायक अपनी सीट से Mock Drill करेंगे
➡लखनऊ-यूपी पुलिस के दूरसंचार विभाग को मिलेगा प्रशिक्षित स्टाफ,आज सीएम योगी 1,494 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र,UP पुलिस के दूरसंचार विभाग में 1,494 युवा चयनित,1,374 सहायक परिचालकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र,120 कर्मशाला कर्मचारियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करेंगे नियुक्ति पत्र का वितरण
➡बुलंदशहर -विद्युत विभाग के लाइनमैन के साथ मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,बिजली चेकिंग के दौरान दबंगों ने लाइनमैन को पीटा,विद्युत विभाग गांव में चोरी की शिकायत पर पहुंची थी,पड़ोसी मकान मालिक के घर चोरी पकड़ी गई थी ,लाइनमैन ने बिजली चोरी का बना लिया था वीडियो,लाइनमैन अनिल ने दबंगों के खिलाफ दी तहरीर,अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उटरावली का मामला
➡मऊ-धर्म परिवर्तन करने वालों को पुलिस ने किया अरेस्ट,गरीबों को बहला फुसलाकर कर रहे थे धर्म परिवर्तन,एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई,मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया,पैसे का लालच देकर लोगों का कर रहे थे धर्म परिवर्तन ,महिला और पुरुषों का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन ,घोसी के ग्राम पवनी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
➡आजमगढ़-नत्थूपुर के पास बाइक, अज्ञात वाहन की टक्कर,पूर्व प्रधान अवधेश सिंह की एक्सीडेंट में मौत,पूर्व पर्यावरण मंत्री रामप्यारे सिंह के करीबी थे अवधेश ,जिला मुख्यालय से दवा लेकर वापस घर जा रहे थ,आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर हुई घटना
➡अपडेट मैनपुरी -अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,बाइक पर बैठी महिला की इलाज के दौरान मौत ,बाइक सवार हुआ ट्रक की टक्कर से गंभीर घायल ,ट्रक की टक्कर का लाइव वीडियो हुआ वायरल ,ट्रक टक्कर मारकर ट्रक चालक हुआ फरार ,थाना औंछा क्षेत्र का बताया जा रहा पूरा मामला
➡अपडेट लखनऊ-कुकरैल नाले में बच्चा बहने का मामला,कुकरैल में लापता किशोर का शव बरामद ,7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद ,नहाते समय तेज बहाव में डूबा था किशोर,पुलिस, गोताखोरों की मदद से शव किया बरामद,घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव हुआ बरामद,रहीम नगर स्थित कुकरैल नाले का मामला
➡लखनऊ-बाढ़ को लेकर 11 टीमों का हुआ गठन,11 मंत्रियों को मिली निगरानी की जिम्मेदारी,12 बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहेंगे सभी मंत्री,राहत बचाव अभियान की करेंगे निगरानी,लगातार बारिश से कई जगह हालत बेहद खराब
➡सहारनपुर -सहारनपुर में सपा का PDA पंचायत कार्यक्रम आयोजित ,नागल के गांव साधारणसिर में PDA पंचायत आयोजित ,अतिथि के रूप में पहुंचे सपा MLA आशु मलिक ,भाजपा सरकार में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही-आशु,अफसरों की तानाशाही,भ्रष्टाचार चरम पर है- आशु ,सपा हर वर्ग को साथ लेकर चल रही- आशु मलिक