
सरकार और उद्योग जगत के बीच सेतु बनेगा MSME कॉन्क्लेव : पूरन डावर
उत्तर प्रदेश आगरा स्टार न्यूज़ टेलीविजन
फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर एवं कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस के संयुक्त सहयोग से आयोजित होने जा रहे MSME कॉन्क्लेव 2025 के औपचारिक उद्घोषणा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को आईटीसी मुगल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पूरन डावर ने अपने संबोधन में बताया कि MSME कॉन्क्लेव 2025 रविवार, 13 जुलाई 2025 को होटल जेपी पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर, आगरा में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के नवाचार, सतत विकास, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, निर्यात विस्तार, वित्तीय समावेशन, ब्रांडिंग और तकनीकी उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है।
उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन औद्योगिक और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की संयुक्त सचिव निधि केसरवानी (आईएएस), यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह (आईएएस) तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी (आईएएस) विशेष रूप से भाग लेंगे। वहीं भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
उद्घोषणा कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक सहायक महाप्रबंधक एसएमई पुनीत शर्मा एवं संदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि कॉन्क्लेव में MSME सेक्टर से जुड़ी योजनाओं के प्रति उद्यमियों को जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य रहेगा। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI), आगरा के सहायक महाप्रबंधक जीतेन्द्र जैन, एमएसएमई-डीएफओ, आगरा के सहायक निदेशक नेपाल सिंह (IEDS) एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के शाखा प्रबंधक पुष्पेन्द्र सूर्यवंशी ने भी MSMEs के लिए संचालित योजनाओं और तकनीकी सहयोग की जानकारी साझा की।
एफमेक (AFMEC) के महासचिव राजीव वासन ने कहा कि यह आयोजन सरकार और उद्यमियों के बीच संवाद को सशक्त बनाकर विकास के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। वहीं प्रकाश डीज़ल्स के प्रबंध निदेशक राजेश गर्ग ने ऐसे आयोजनों को सरकार व उद्योग जगत के बीच पारस्परिक समन्वय बढ़ाने के लिए आज की आवश्यक बताया।
कनफेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज (CIFI), उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओपींदर सिंह लवली ने कहा कि MSME कॉन्क्लेव में निर्यात, तकनीकी प्रतिस्पर्धा, स्किल डेवेलपमेंट, फाइनेंशियल लिंक, ब्रांडिंग और बदलते वैश्विक परिदृश्य में MSMEs की भूमिका जैसे ज्वलंत विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।
आगरा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन (APSA) के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने MSMEs को देश की आर्थिक रीढ़ बताते हुए इस क्षेत्र में कौशल विकास मजबूत किये जाने की बात की। इफ्कोमा (IFCOMA) के महासचिव दीपक मनचंदा, एफमेक के सचिव ललित अरोरा, अनिरुद्ध तिवारी, प्रदीप वासन, कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस के महासचिव अजय शर्मा एवं संयोजक बृजेश शर्मा, अविनाश वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया। अंत में आयोजन समिति द्वारा कॉन्क्लेव के औपचारिक आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया।