दिनभर की ख़ास सुर्खियां
✍🏻दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में डबल मर्डर, बदमाशों ने चाकू गोदकर की बाप-बेटे की हत्या।
✍🏻दिल्ली के मौसम में मंगलवार के बाद एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने के आसार हैं। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी रहेगी।
✍🏻उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां ओपी राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महिला नेता नंदिनी राजभर को दिन दहाड़े घर में घुस कर चाकू से गोद दिया गया.
✍🏻8 मार्च 2014 को मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद अचानक गायब हो गई थी। इस घटना के 10 साल पूरे हो चुके हैं मगर अब तक उस विमान की न ही कोई खबर मिली है और न ही उसमें सवार 239 यात्रियों को जिंदा या मुर्दा खोजा जा सका है।
✍🏻दक्षिण दिल्ली के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा का दिल्ली से अपहरण कर तथा बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा को एक कमरे में 40 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया।
✍🏻इस्लामाबाद: इमरान खान ने पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया।किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक (देश भर में) रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे_*
✍🏻गाजियाबाद: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया।
✍🏻न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, विंस्टन पीटर्स -13 मार्च तक भारत दौरे पर।
✍🏻गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस, यूट्यूबर की पिटाई मामले में पूछताछ के लिए बुलाया।
✍🏻आदित्य नारायण मिश्रा बने AAP के जॉइंट सेक्रेटरी, MLA संजीव झा शिक्षक विंग के प्रभारी नियुक्त।
✍🏻TMC नेता शेख शाहजहां की बशीरहाट कोर्ट में हुई पेशी।
✍🏻JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी।
यूनिवर्सिटी की ओर से बनाई गई इलेक्शन कमेटी ने आचार संहिता जारी की है
इलेक्शन कमेटी की अनुमति के बिना पोस्टर या पैम्फलेट के इस्तेमाल पर रोक।
किसी भी सार्वजनिक बैठक के लिए चुनाव आयोग से पहले से मंजूरी लेनी होगी।
बता दें कि चार साल बाद होंगे जेएनयू में चुनाव।
✍🏻गाजा पट्टी में हमास से जारी युद्ध के बीच हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा हमला किया. इसे 7 अक्टूबर जैसा हमला बताया जा रहा है. हिज्बुल्लाह ने इजरायल के माउंट मेरोन इलाके में रातभर बम बरसाए.
✍🏻जस्थान कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस पलटवार करेगी। बीजेपी के बागी सांसद राहुल कस्वां आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे। राहुल कस्वां टिकट कटने से नाराज चल रहे है।
✍🏻बिहार के दरभंगा से पुलिस और कैदी का वीडियो वाययरल हुआ है. वीडियो में दिखा कि जिस हथकड़ी से पुलिस वाले ने कैदी को पकड़ रखा था, खैनी खाने के चक्कर में उसी हथकड़ी की रस्सी को उसने कैदी को थमा दिया.