
Delhiताज़ा तरीन खबरें
SOL: PG Admission Registration Begins
Star News रिपोर्ट, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग (School of Open Learning – SOL) में पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई तक SOL की आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस वर्ष, पीजी कोर्स में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) के स्कोर के आधार पर होगा। जिन छात्रों ने CUET-PG परीक्षा दी है या देने वाले हैं, वे इसका परिणाम आने के बाद SOL में दाखिले के लिए पात्र होंगे।
CUET-PG के लिए पंजीकरण की अवधि 16 जून से 31 जुलाई तक तय की गई है। ऐसे में छात्र समय रहते आवेदन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना सुनिश्चित करें।