Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

✍🏻दिल्ली में इस बार ट्रेड फेयर में 10 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। सोमवार को गुरु पूर्णिमा की छुट्टी होने के कारण करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने मेला देखा। आखिरी दिन हॉल आठ से 12 में प्राइवेट कंपनियों के उत्पादों पर 60 फीसदी तक छूट मिली।

✍🏻हमास से जारी जंग के बीच इजराइल ने सऊदी अरब को बड़ा झटका दिया है. इजराइल ने वर्ल्ड एक्सपो 2030 की मेजबानी में सऊदी अरब का सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया है. दरअसल, गाजा में जारी जंग को लेकर सऊदी ने इजराइल की काफी आलोचना की थी.

✍🏻दिल्ली से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव में जा रही बारात के बारातियों को सड़क पर कारों के हूटर बजाकर स्टंट करना और नोट उड़ाना काफी महंगा पड़ गया। नोएडा पुलिस ने बारातियों की पांच गाड़ियों को जब्त कर लिया और 14 गाड़ियों के करीब चार लाख रुपये के ई-चालान भी काट दिए।।

✍🏻यूपी की जनता भी कह रही, उनके CM सिर्फ घंटियां बजा रहे.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा .
✍🏻बारिश में भी भाषण देते रहे 83 साल के शरद पवार_*
नवी मुंबई में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान जोरदार बारिश होने लगी. लेकिन शरद पवार ने अपना भाषण बंद नहीं किया
उनके इस अंदाज ने लोगों को 2019 की याद दिला दी, जब पवार ने बारिश में भाषण जारी रखा था.
निश्चित रूप2024 से सीएए लागू किया जाएगा_*
CAA पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी.
✍🏻सर कमरे में बुलाकर करते हैं गंदा काम_*
18 छात्राओं ने लगाया टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने छात्राओं से बयान लिए
छात्राओं ने स्कूल की रसोइया से अपनी बात बताई
छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज.

✍🏻ओडिशा में राउरकेला-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव_*
घटना की सूचना ऑन-ड्यूटी RPF एस्कॉर्टिंग स्टाफ ने दी
पथराव से ट्रेन का शीशा भी टूट गया
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं देश के अन्य हिस्सों में भी हुईं हैं
✍🏻दिल्ली के सुल्तानपुरी में पत्नी को सफाई करने के लिए कहना एक युवक को पड़ा भारी_*
महिला ने गुस्से में पति का कान काट डाला
.पुलिस ने पति की शिकायत पर केस दर्ज किया है.

✍🏻हमास द्वारा 14 इजरायली और 3 विदेशी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है_*
इजरायली सेना ने दी जानकारी
इजरायल और हमास युद्ध के संघर्ष विराम के तीसरे दिन हुई रिहाई

✍🏻दिसंबर से मलेशिया में भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री_*
रविवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने दी है
भारतीय नागरिक 30 दिनों तक मलेशिया में वीजा-फ्री रह सकते हैं
✍🏻यूपी के प्रतापगढ़ में युवती ने वीडियो पोस्ट कर लगाई फांसी_*
दिव्यांग युवती ने मुख्यमंत्री को संबोधित सुसाइड वीडियो बनाया
घर के बंटवारे के विवाद में महिला ने की सुसाइड
घटना में लापरवाही के चलते पूरी चौकी सस्पेंड.

✍🏻राशन-पानी के साथ चंडीगढ़ बॉर्डर पर जुटे सैकड़ों किसान_*
किसान CMआवास और राजभवन तक कूच का एलान भी कर चुके हैं
26 से 28 नंवबर तक किसानों का प्रदर्शन चलेगा
फसलों के MSP सहित अपनी अन्य मांगों को पूरा करवाने के लिए आंदोलन.
✍🏻दिल्ली। चीन में बच्चों में फैली रहस्यमयी सांस की बीमारी और निमोनिया के मद्देनजर यहां भी केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच एम्स के डॉक्टर बताते हैं कि चीन में फैली बीमारी से यहां ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
✍🏻साहिबाबाद। टीलामोड़ थाने के पास ऑक्सी होम्स सोसाइटी के बाहर बरात की चढ़त के दौरान दूल्हे के पिता से बैग छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये थे।उन्होंने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी भोपुरा की तरफ भाग गए।
✍🏻ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस में सोमवार रात आयोजित शादी समारोह पर आए एक व्यक्ति को उसके समधि ने किसी बात पर विवाद होने पर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
✍🏻नीदरलैंड में चुनावी जीत हासिल करने वाले धुर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स ने उन मुसलमानों से देश छोड़ने के लिए कहा है, जो कुरान को देश के कानून से ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button