Today’s morning news headlines, 11/12/2023
✍🏻प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लांच करेंगे भारत को विकसित देश बनाने की योजना ,2047: आजादी के 100वें वर्ष में भारत विकसित देश होने का लक्ष्य हासिल करना चाहता है. इसके लिए पीएम मोदी सोमवार को विजन डॉक्यूमेंट पेश करने वाले हैं.
✍🏻पहले की सरकारें महात्मा गांधी की विचारधारा भूल गईं’, राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ
✍🏻राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने ही महात्मा गांधी की विचारधारा को अपने जीवन में उतारा और लोगों की सेवा की। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहला काम ‘स्वच्छ भारत’ किया
✍🏻कांग्रेस MP धीरज साहू के ठिकानों से निकला ‘कुबेर का खजाना’, बीजेपी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- राजपरिवार के नाम पर नहीं होगा शोषण
✍🏻कांग्रेस की नींव भ्रष्टाचार पर टिकी, क्यों खामोश हैं सोनिया-राहुल?’, धीरज साहू के घर से 300 करोड़ बरामदगी पर बोलीं मीनाक्षी लेखी
✍🏻वसुंधरा राजे ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी, टल सकती है विधायक दल की बैठक
✍🏻राजस्थान: ‘बाला जी की कृपा जिस पर होगी वही बनेगा मुख्यमंत्री’, दरबार में माथा टेक बोले किरोड़ीलाल मीणा
✍🏻मुख्यमंत्री पर चर्चा के बीच, राजस्थान में 2 डिप्टी सीएम फॉर्मूले को अपना सकती है भाजपा
✍🏻कांग्रेस ने बताए राजस्थान में हार के 5 कारण, गुर्जरों की नाराजगी, बीजेपी के ध्रुवीकरण को माना फैक्टर, अब नियुक्तियों में दिखेगा जाट-गुर्जर-ब्राह्मण त्रिकोण*
✍🏻MP में बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, शिवराज ने कहा-लाड़ली बहना, आज 10 तारीख है; खंडवा के सिंगाजी से जारी करेंगे राशि
✍🏻छत्तीसगढ़:पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक , सीएम के नाम का एलान संभव
✍🏻मायावती ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, भतीजे आकाश आनंद को सौंपी जिम्मेदारी
✍🏻भारत की बिजली खपत में हुई नौ फीसदी की बढ़ोतरी, अर्थव्यवस्था में आई तेजी का असर
✍🏻2024 के चुनाव से पहले ही राष्ट्रपति पद की रेस में बाइडन से आगे निकले ट्रंप, जनमत में बने लोगों की पसंद
✍🏻आज से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत होगी. दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा।
✍🏻जंग में मारे गए सही सैनिकों की संख्या 4591 है जबकि सेना ने सिर्फ 1593 घोषित किए हैं ;- इजराईली न्यूजपेपर हारेट्ज_*
✍🏻10584 सैनिक युद्ध शुरू होने के बाद से अस्पतालों में जख्मी हालत में भर्ती हुए हैं :- इजराईली स्वास्थ्य मंत्री।
✍🏻केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा है पूछताछ का समन।ED के सूत्र के मुताबिक इससे पहले पॉंच बार पहले भी भेजा जा चुका है समन।